कन्नौज

कन्नौज रेप केस में आया नया मोड़, पीड़िता की बुआ पर भी चल सकता है केस

Kannauj Rape Case: कन्नौज रेप केस में नवाब सिंह यादव के साथ-साथ पीड़िता की बुआ पर भी केस दर्ज किया जा सकता है।

कन्नौजAug 14, 2024 / 12:20 pm

Sanjana Singh

Kannauj Rape Case

Kannauj Rape Case: कन्नौज के चर्चित रेप केस में नवाब सिंह यादव पर दर्ज एफआईआर में रेप की धारा बढ़ाई जाएगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नाबालिग युवती की बुआ को भी सह अभियुक्त बनाया जा सकता है। दरअसल, किशोरी के माता-पिता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बुआ पर भी आरोप लगाया है। माता-पिता के मुताबिक, बुआ ने विश्वासघात किया और बेटी को लेकर नवाब सिंह के पास लेकर गई। 

बुआ का कहना है- यह सपा नेताओं की साजिश

किशोरी की बुआ ने मीडिया के सामने आकर कहा कि सपा के एक नेता ने ही नवाब सिंह को फंसाने की साजिश रची थी। इस केस में पार्टी के कई बड़े चेहरे शामिल हैं। उन लोगों के नाम मैं समय आने पर सार्वजनिक करूंगी। 

भतीजी के साथ नवाब से मिलने पहुंची थी बुआ

किशोरी की बुआ ने बताया, “नवाब से मिलने भतीजी के साथ पहुंची थी। मैं नवाब सिंह के संपर्क में करीब आठ साल से संपर्क में हूं। मैं अंदर चेयर पर बैठी थी बाथरूम गई और लौटने पर भतीजी ने बताया कि उसके साथ छेड़छाड़ हुई है। उसका टॉप निकाल दिया है। उसने मां से बात करने के लिए फोन मांगा। उसने बाहर जाकर कब और कैसे पुलिस को फोन कर दिया, यह पता नहीं है।” फिलहाल, पुलिस बुआ को सहअभिुयक्त बनाकर गुत्थी सुलझाने का प्रयास करेगी।
यह भी पढ़ें

बिस्तर पर पत्नी की हत्या, 2 किमी दूर मिली पति की लाश, इलाके में फैली सनसनी

सपा पर भाजपा नेताओं ने बोला हमला

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “सपा की सच्चाई जनता जान चुकी है। नवाब सिंह यादव किस दल में हैं और किसके करीबी हैं, यह जगजाहिर है। भले ही अखिलेश यादव कुछ भी कहें।” भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “दो लड़कों की राजनीतिक ताकत में जब से इजाफा हुआ है, अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। सपा अपराधियों का बचाव कर रही है।”

Hindi News / Kannauj / कन्नौज रेप केस में आया नया मोड़, पीड़िता की बुआ पर भी चल सकता है केस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.