कन्नौज

Kannauj news: लहसुन चोरी में पुलिस चौकी में तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई, एसपी की बड़ी कार्रवाई

कन्नौज में तीन युवकों की पिटाई करने वाले चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया। जांच सीओ को दी गई है। मामला ठठिया थाना क्षेत्र का है।

कन्नौजAug 16, 2023 / 10:27 am

Narendra Awasthi

Kannauj news: लहसुन चोरी में पुलिस चौकी में तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई, एसपी की बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश कन्नौज की पुलिस ने लहसुन चोरी के आरोप में तीन युवकों को पुलिस चौकी में बंद कर बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे तीनों युवक को काफी चोटें आई हैं। घायल अवस्था में तीनों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इधर एसपी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सीओ को जांच के निर्देश दिए हैं। चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। घटना ठठिया थाना क्षेत्र के औसेर चौकी की है। औसेर गांव के रहने वाले मिथुन विवेक कुमार और मेनू खान के साथ घटना घटी है।

औसेर चौकी इंचार्ज ने तीनों युवकों को पकड़वाकर चौकी में बंद कर दिया। मुंह में कपड़ा ठूंस कर उनकी से पिटाई की जाती है। जिससे वह घायल हो गए हैं। इधर युवकों के परिजन भी चौकी पहुंच गए। जहां उन्होंने गिरफ्तारी का कारण पूछा। पुलिस गिरफ्तारी का कारण नहीं बता पाई। इधर 1 घंटे बाद तीनों युवकों को पुलिस ने छोड़ दिया। युवकों की हालत देख परिजन घबरा गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया।

चोरी के शक में गिरफ्तार किया गया

स्वास्थ्य केंद्र में युवकों ने बताया कि गांव में किसी का लहसुन चोरी हो गया है। जिसकी चोरी का शक पुलिस उन पर कर रही है। इसके बाद उन्हें पकड़वाया गया और चोरी की घटना कबूल करने के लिए उनकी पिटाई की गई। बताते हैं जब यूको ने चोरी की घटना कबूल नहीं की। तो दूसरे युवक का नाम कबुलवाने की कोशिश की गई। छोड़ने के लिए 30- 30 हजार रुपए की मांग की गई।

क्या है घटना?

औसेर गांव में 3 दिन पहले रामू ठाकुर के घर के सामने से लहसुन चोरी हो गया था। चोरी की घटना के खिलाफ रामू ठाकुर ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर बरामदगी की मांग की। इस दौरान उसने गांव के ही 3 लड़कों पर चोरी करने का शक जताया।

यह भी पढ़ें

सपा प्रचारक की मौत पर अखिलेश यादव का ट्वीट से मामला गरमाया, लोगों ने दी नसीहत

एसपी ने किया निलंबित

रामू ठाकुर के बताई गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और बंद कर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने सीओ तिर्वा को मामले की जांच दी है। इसके साथ ही उन्होंने चौकी इंचार्ज विनय कुमार, सिपाही विपिन कुमार, मुल्तान को निलंबित कर दिया।

Hindi News / Kannauj / Kannauj news: लहसुन चोरी में पुलिस चौकी में तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई, एसपी की बड़ी कार्रवाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.