घटना आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे अंतर्गत किलोमीटर संख्या 195 की है। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फगुआ भट्ठा के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और कई राउंड पलटा खाते हुए दूर जा गिरी। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस व यूपीडा ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जिनमें 15 वर्षीय सन्नम, रामजीवन पुत्र गण कृष्ण मुरारी और कृष्ण मुरारी की पुत्रवधू घायल हो गई है।
बीजेपी झूठे मामलों में सपा नेताओं को फंसा रही है – शिवपाल सिंह यादव
जबकि घटना में कृष्ण मुरारी, उनकी पत्नी आशा देवी, बेटा राहुल व एक अज्ञात की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों ने बताया कि सभी औरैया जिले के शेखूपुर गांव के रहने वाले हैं। लखनऊ से मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस आ रहे थे। घटना की जानकारी परिवारी जनों को दे दी गई है।