script6 माह से वेतन न मिलने से नाराज डाक्टरों ने दी सामूहिक इस्तीफे की धमकी | Kannauj Medical College Doctors did not get salary for six months | Patrika News
कन्नौज

6 माह से वेतन न मिलने से नाराज डाक्टरों ने दी सामूहिक इस्तीफे की धमकी

जूनियर डॉक्टरों की माने तो 6 माह से वेतन न मिलने के कारण अब समस्याएं बढ़ गई हैं।
 
 
 
 

कन्नौजAug 16, 2017 / 08:23 pm

shatrughan gupta

Kannauj Medical College

Kannauj Medical College

कन्नौज. कन्नौज के राजकीय मेडिकल कॉलेज के जूनियर डाक्टरों ने 6 माह से वेतन न मिलने पर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामें के बाद भी सुनवाई न होने पर वेतन से परेशान डाक्टरों ने वेतन की मांग को लेकर ओपीडी में काम बन्द कर प्राचार्य कक्ष में धरने पर बैठ गये, जिसके बाद यह लोग तहसील दिवस के दौरान आये विशेष सचिव को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। डाक्टरों ने कहना है कि यदि वेतन न मिला तो सामूहिक इस्तीफा देंगे। 
पिछले 6 माह से लगातार वेतन न मिलने से परेशान कन्नौज के राजकीय मेडिकल कालेज में कार्यरत जूनियर डाक्टरों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान सभी जूनियर डाक्टरों ने ओपीडी में काम बन्द कर दिया। इससे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी, जिसके बाद सभी डाक्टर प्राचार्य कक्ष में धरने पर बैठ गये। धरने पर बैठे डाक्टरों को विशेष सचिव के तहसील दिवस में होने की जानकारी हुई जिस पर सभी जूनियर डाक्टर अपनी समस्या को लेकर तहसील दिवस में मौजूद जिलाधिकारी के साथ विशेष सचिव निधि केशरवानी को लिखित ज्ञापन देकर वेतन सम्बन्धी अपनी समस्या से अवगत कराया। 
डाक्टरों का कहना है कि यदि फिर भी हम लोगों को वेतन न मिला तो वह हड़ताल कर सामूहिक इस्तीफा प्राचार्य को सौंपेंगे। हम आपको बताते चले कि राजकीय मेडिकल कालेज में बजट के इंतजार में संविदा पर तैनात करीब 55 से अधिक सीनियर व जूनियर डॉक्टर कर्ज तले दब गए हैं। इनको मार्च से वेतन नहीं मिला है। 6 माह से डॉक्टर दुकानदारों से उधार सामान खरीद रहे हैं। पूर्व में डॉक्टर मेडिकल कालेज प्रशासन को सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दे चुके हैं, एक सप्ताह पहले निरीक्षण करने आए विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा डा. शमीम अहमद खान को भी समस्या बताई गई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है। जूनियर डॉक्टरों की माने तो 6 माह से वेतन न मिलने के कारण अब समस्याएं बढ़ गई हैं। 

Hindi News / Kannauj / 6 माह से वेतन न मिलने से नाराज डाक्टरों ने दी सामूहिक इस्तीफे की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो