पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद की स्थानांतरण सूची के अनुसार इंस्पेक्टर रणजीत सिंह को साइबर सेल प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह को पुलिस लाइन से अपराध शाखा स्थानांतरित किया गया है। जबकि महेंद्र सिंह को गुरसहायगंज कोतवाली, इंस्पेक्टर जयंती प्रसाद गंगवार को सदर कोतवाली का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है।
इसी क्रम में पंकज कुमार को साइबर सेल से प्रभारी पद से सर्विलांस सेल का प्रभारी बनाया गया है। जबकि सब इंस्पेक्टर तौकीर खान को तिर्वा कोतवाली, हसीब अहमद को ठठिया थाना भेजा गया है। रविंद्र सिंह को इंदिरा नगर चौकी प्रभारी, नीरज कुमार शर्मा को नवरंगपुर चौकी प्रभारी, प्रशांत कुमार गौतम को तिर्वा कस्बा चौकी प्रभारी, देवी सहाय वर्मा को तिर्वा मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी, राजेश कुमार रावत को 100 शैय्या अस्पताल चौकी प्रभारी छिबरामऊ बनाया गया है।
इसी के साथ अभिनेश कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा छिबरामऊ, राजकुमार शर्मा को चौकी प्रभारी अनौगी, राजेश प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी समधन, बृजपाल सिंह को चौकी प्रभारी छिबरामऊ की मंडी, विजेंद्र पाल को जहानगंज चौकी प्रभारी, वीरेंद्र सिंह चौहान को यूपी 112 भेजा गया है। जबकि सत्य प्रकाश त्रिपाठी को सदर कोतवाली, मोहम्मद यूसुफ खान न्यायालय सुरक्षा, राम प्रकाश को सदर कोतवाली, रामकुमार, राम सजीवन को विशुनगढ़ थाना, कैलाश सिंह नागर को रिट सेल, हृदय राज उपाध्याय को सीओ सिटी पेशी कार्यालय, शिवकिशोर को तालग्राम थाना स्थानांतरित किया गया है।