scriptजेल से रिहा होने के बाद कैदी ने किया ऐसा डांस कि पुलिसवाले भी ताली बजाने से नहीं रोक पाए, वीडियो वायरल  | Kannauj district prisoner started dance after release from jail | Patrika News
कन्नौज

जेल से रिहा होने के बाद कैदी ने किया ऐसा डांस कि पुलिसवाले भी ताली बजाने से नहीं रोक पाए, वीडियो वायरल 

Kannauj News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जहां एक कैदी जेल से रिहा होने के बाद जमकर डांस करता हुआ नजर आ रहा है। लोग कैदी के डांस स्किल की खूब तारीफ कर रहे हैं।

कन्नौजNov 28, 2024 / 11:45 am

Swati Tiwari

Kannauj News: आजादी की खुशी किसे नहीं होती। जेल में बंद एक गुनाहगार को या पिंजरे में बंद एक पक्षी, दोनों को ही आजादी से बहुत प्यार होता है। आजादी की खुशी के एहसास से ही दिल झूम उठता है। उत्तर प्रदेश के कन्नौज से भी एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक कैदी ने जेल से निकलने के बाद खुशी से ऐसा डांस किया जिसके बाद पुलिस वाले भी ताली बजाने से अपने आप को नहीं रोक पाए। कैदी का रिहा होने के बाद इस तरीके से डांस करना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उसके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

जेल से रिहा होने के बाद कैदी ने किया डांस 

संविधान दिवस के मौके पर दोनों कैदी के लिए जेल के गेट जैसे ही खुले, उनकी खुशी देखते ही बन रही थी। जेल से बाहर आने के बाद कैदी के चेहरे पर खुशी साफ-साफ झलक रही थी। वह बाहर आते ही जमकर डांस करने लगा। किसी ने ये नजारा अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते ये वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। 

1 साल की हुई थी सजा 

छिबरामऊ के रहने वाले शिवा नागर को मादक पदार्थ रखने के मामले में अरेस्ट किया गया था। वह 9 महीने से जेल की सजा काट रहा था। शिवा को एक साल की सजा सुनाई गई थी। गरीब होने के कारण वह जुर्माना नहीं भर पाया था। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से उसके मामले को उठाया। कानूनी सहायता प्रदान की गई। इसके बाद उसे बुधवार 27 नवंबर को जेल से रिहा किया गया। इसी खुशी में वह डांस करने लगा।
यह भी पढ़ें

7 साल की उम्र में हुआ किडनैप, फिर 31 साल बाद परिवार से मिला बिछड़ा हुआ बेटा, छलक आए आंसू

पुलिस वालों ने बढ़ाया उत्साह 

शिवा के जेल से बाहर आते ही अपना सामान साइड में रखा और खुशी से डांस करने लगा। जेल के बाहर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने उसके ताली बजाई और उत्साह भी बढ़ाया। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने उसे अच्छा काम करने की सलाह दी, ताकि दोबारा जेल न आना पड़े। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

Hindi News / Kannauj / जेल से रिहा होने के बाद कैदी ने किया ऐसा डांस कि पुलिसवाले भी ताली बजाने से नहीं रोक पाए, वीडियो वायरल 

ट्रेंडिंग वीडियो