तुरंत की थी मदद के परिवार में जैसे ही पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की जानकारी हुई वैसे ही पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई । दरअसल सदानंद का बेटा कनाडा में स्विमिंग कोच के रूप में कार्य करता था। एक दिन स्विमिंग पूल में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। बेटे के पार्थिव शरीर को लेकर पिता सदानंद बहुत परेशान थे। उनके पास वीजा नहीं था। ऐसे में उन्होंने ट्वीट कर तब विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही सुषमा स्वराज ने बुजुर्ग दंपत्ति का वीजा बनवाकर उनके कनाडा जाने का बंदोबस करवाया। सुषमा स्वराज ने कनाडा सरकार से पूरा सहयोग दिलवाया था।
भावुक हुआ बुजुर्ग दम्पति अपने बेटे की मौत के मामले में सुषमा स्वराज से मिली मदद को याद करते हुए बुजुर्ग दंपत्ति सदानंद और कुषमा भावुक हो गए। उन्होंने उनकी तारीफ करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की।