कन्नौज

सपा पूर्व ब्लाक प्रमुख की 5 करोड़ से ज्यादा कीमत के स्कूल किया गया कुर्क, बीएसए को बनाया प्रशासक

District administration seized school कन्नौज में पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव और उसके भाई नीलू सिंह यादव की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। जिलाधिकारी के आदेश पर एक स्कूल को भी कुर्क कर दिया गया। और संपत्तियों की जांच की जा रही है।

कन्नौजDec 23, 2024 / 10:37 pm

Narendra Awasthi

उत्तर प्रदेश में कन्नौज में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत पूर्व ब्लाक प्रमुख और सपा नेता दो भाइयों की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया। जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। जिसमें स्कूल शामिल है। बच्चों की पढ़ाई चलती रहे इसके लिए डीएम ने बीएसए को प्रशासक नियुक्त किया है। जिनकी देखरेख में विद्यालय संचालित होगा। इसके साथ ही गैंगस्टर एक्ट के आरोपी दोनों भाइयों का स्कूल में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है‌। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के अडंगापुर का है।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी- कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 15 दिनों की छुट्टी

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव और उसके भाई नीलू सिंह यादव पुत्र गण स्वर्गीय चेतराम निवासी अडंगापुर थाना कोतवाली की पांच करोड़ 50 लाख 20 हजार 6 सौ रुपए कीमत का विद्यालय बचपन और एएचपीएस स्कूल को कुर्क किया गया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है। स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई में कोई परेशानी ना हो। इसके लिए डीएम ने बीएसए को प्रशासक बनाया है।

क्षेत्राधिकारी नगर की देखरेख में हुई कुर्क की कार्रवाई

क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के नेतृत्व में बचपन स्कूल के लिए मुनादी कराई गई। इसके साथ ही कुर्की का नोटिस भी लगा दिया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्राधिकार नगर कमलेश कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश पर कुर्की के कार्रवाई की जा रही है। बच्चों की पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही गैंगस्टर नीलू यादव और उसके निकट सहयोगियों का विद्यालय में प्रवेश करना मना है। यदि ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके पहले जिला प्रशासन ने पूर्व ब्लाक प्रमुख और जेल में बंद नवाब सिंह यादव के चंदन होटल को जब्त कर लिया था। अभी और संपत्तियों की जांच की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kannauj / सपा पूर्व ब्लाक प्रमुख की 5 करोड़ से ज्यादा कीमत के स्कूल किया गया कुर्क, बीएसए को बनाया प्रशासक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.