उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उर्मदा में इजराइल के सहयोग से रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना की गई थी। जिसमें दोनों देशों के वैज्ञानिकों ने मिलकर काम किया था। इस सरकार ने बजट दिया होता तो किसानों को इसका लाभ मिलता। सरकार में आने के बाद आपकी मदद करेंगे। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किनारे बनी आलू मंडी के व्यापारियों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब यह सड़क बन रही थी तो खूब बुराई की गई हर किलोमीटर पर जांच करवाई गई। लेकिन कुछ नहीं निकला।
प्रतिदिन एक करोड़ 45 लाख की कमाई
अखिलेश यादव ने कहा कि इसी सड़क से सरकार को प्रतिदिन एक करोड़ 45 लाख रुपए की आमदनी हो रही है। सोचो साल में कितना रुपए कमा रही होगी? हर सेकंड में एक गाड़ी निकल रही है। 500 सौ रुपए प्रति गाड़ी के हिसाब से गणित लगा ले तो कमाई की जानकारी हो सकती है। उन्होंने कटाक्ष किया कि सड़क हम लोगों ने बनवाई, कभी-कभी ये लोग तो झंडा लगाकर ओवरटेक कर जाते हैं। इतनी कमाई होने के बाद भी सड़क को गड्ढा मुक्त करने का कार्य नहीं किया गया।