कांकेर

परेशान होकर महिला ने मिट्टी तेल डाल परिवार के साथ आत्मदाह की दी चेतावनी, मचा हड़कंप…वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश

Kanker News: नगर पालिका क्षेत्र इमलीपारा में जहां सरकार भूमि बताकर जिला प्रशासन ने हल्बा समाज को भवन बनाने आबंटित किया। उक्त जमीन पर वर्षों से किसी का कब्जा है।

कांकेरJul 08, 2023 / 01:26 pm

Khyati Parihar

मिट्टी तेल डाल परिवार के साथ आत्मदाह की दी चेतावनी

Chhattisgarh News: कांकेर। नगर पालिका क्षेत्र इमलीपारा में जहां सरकार भूमि बताकर जिला प्रशासन ने हल्बा समाज को भवन बनाने आबंटित किया। उक्त जमीन पर वर्षों से किसी का कब्जा है। उक्त भूमि पर खेती किसानी हो रही है।
उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे प्रशासनिक अधिकारियों के सामने अपने आप पर मिट्टी तेल डालकर आत्मदाह की महिला ने चेतावनी दे दी। उन लोगों ने कहा कि यदि प्रशासन जबरदस्ती काबिज से अधिग्रहण करेगा तो वह जान दे देंगी। भूमि स्वामी शिवलाल मानिकपुरी की बेटी ज्योति मानिकपुरी ने बताया कि राजस्व निरीक्षक के द्वारा जिस भूमि को हल्बा समाज भवन के लिए आबंटित किया गया है उसमें उनका परिवार पिछले 100 वर्षों से काबिज है, जिसका पट्टा भी उनके नाम पर है। उक्त भूमि खसरा क्रमांक 21 में से 00.28 हेक्टेयर भूमि हल्बा समाज को कब आबंटित किया गया। इसकी जानकारी तक उनको नहीं है।
यह भी पढ़ें

हजरत फतेह शाह मस्जिद में उम्र संशोधन तक चुनाव रोकने की याचिका खारिज

मिलीभगत कर जमीन पर कब्जा

15 दिसम्बर 2022 को शाम तहसीलदार कार्यालय से एक सूचना पत्र मिला जिसमें लिखा था कि भंडारीपारा स्थित भूमि खसरा नम्बर 21 में से 0.028 हेक्टेयर भूमि हल्बा समाज कांकेर को सामाजिक भवन निर्माण के लिए व्यवस्थापन किया गया है, जिसका 16 दिसम्बर 2022 को सुबह 10 बजे हल्बा समाज के पदाधिकारियों को अधिपत्य सौंपने की कार्रवाई किया जाएगा। इस सूचना पत्र के बाद पता चला कि उनकी जानकारी के बाहर प्रशासन ने उक्त जमीन को हल्बा समाज भवन के लिए आबंटित कर दिया है। अब राजस्व निरीक्षक द्वारा बलपूर्वक जमीन से बेदखल करने की कार्यवाही किया जा रहा है।
भूमि स्वामी ने बताया कि उक्त भूमि में से कुछ जमीन उन लोगों ने गांव में मंदिर बनाने के नाम पर दान कर दिया है। इसके बाद जो जमीन उनके पट्टे में है उसमें कृषि कार्य करते आ रहा हैं। वे लोग गरीब हैं। उस जमीन पर कुछ बना नहीं पा रहे हैं। इसलिए उस (cg news) जमीन पर हल्बा समाज की नजर है, जो राजस्व निरीक्षक के साथ मिलीभगत कर निजी भूमि को सरकारी बताकर हल्बा समाज को आबंटित कर रही है। यह उनके साथ अन्याय हो रहा है वे लोग अपनी जान दे देंगे लेकिन किसी को भी जमीन पर अतिक्रमण करने नहीं देंगे। हल्बा समाज के अध्यक्ष पंचूराम नायक ने बताया कि समाज भवन को जमीन की आवश्यकता थी, भंडारीपारा में सरकारी आबादी आंवटित हुई है।
यह भी पढ़ें

माचिस मांगने पर किया गाली-गलौज, फिर युवक पर चाकू से किया ताबड़तोड़ वार…गंभीर रूप से घायल

हल्बा समाज को जमीन का किया गया आवंटन

जब हल्बा समाज के लोग बड़ी संख्या में समाज भवन के लिए दी जमीन को अधिग्रहण करने पहुंचे तो वर्षों से काबिज भूमि स्वामी का परिवार भी पहुंच गया। जिला प्रशासन से निवेदन किया कि उसकी कृषि भूमि जीवन यापन का एक मात्र सहारा है। अपनी जमीन (cg hindi news) बचाने के लिए ज्योति मानिकपुरी, छोटी बहन रोशनी मानिकपुरी और भाभी सिंधु मानिकपुरी ने अपने आप मिट्टी तेल डाल कर आत्मदाह करने की धमकी दी। बीच बचाव करने पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची और सभी को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें

‘आया सावन झूम के’ बीच महिलाओं ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ, पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में रोपे गए 300 पौधे

Hindi News / Kanker / परेशान होकर महिला ने मिट्टी तेल डाल परिवार के साथ आत्मदाह की दी चेतावनी, मचा हड़कंप…वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.