यह भी पढ़ें
CG Naxals : बारिश के पहले एक्शन मोड में आए जवान, नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की कर रहे तैयारी
वेन में भभकी आग दोनों वैन सवार ने पहले पंप में पेट्रोल डलवाया और वैन को महज तीन से चार मीटर दूर गए इस दौरान कार के इंजन से धुंआ उठने लगा, महज कुछ सेकेंड में धुआ आग में तब्दील हो गया। वैन मालिक प्रणव कीतर्निया ने वैन का दरवाज खोल बाहर निकल गया। (chhattisgarh news) दूसरा दरवाजा नहीं खुला तो इस कारण ड्राइवर की ओर से खोल कूद कर जान बचा ली। शिक्षक के बाहर निकलते ही वैन में आग पूरी तहर से भभक गई और दो मिनट में वैन धू धू कर जल गई। पंप परिसर के अंदर पेट्रोल भरने वाली मशीन से महज कछ ही दूरी पर वैन में आग लगी थी। (kanker hindi news) वैन में आग से पंप में अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान अन्य लोग जो पेट्रोल लेने आए थे भाग खड़े हुए। यह भी पढ़ें