कांकेर

Vegetable Price Hike: महंगाई की दोहरी मार, टमाटर 200 रुपए पार….अब आसमान पर इन सब्जियों के दाम

Vegetable Price Hike In CG: महंगाई चरम पर है। लोगों के लिए दिन-ब-दिन किचन का खर्चा भारी पड़ता जा रहा है। सब्जी फलों सहित किचन में इस्तेमाल होने वाले सभी सामग्रियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।

कांकेरAug 01, 2023 / 06:07 pm

Khyati Parihar

महंगाई चरम पर

Vegetable Price Hike In Kanker: कांकेर। महंगाई चरम पर है। लोगों के लिए दिन-ब-दिन किचन का खर्चा भारी पड़ता जा रहा है। सब्जी फलों सहित किचन में इस्तेमाल होने वाले सभी सामग्रियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। कांकेर सहित समूचे जिले में टमाटर के दाम 200 रुपये (Vegetable Price Hike) किलोग्राम तक पहुंच गया तो वहीं मौसमी सब्जी जिसे लोग काफी पसंद करते हैं, जिनमें खेख्सी, बोड़ा सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं।
ऐसे में गृहणियों के लिए घर चलाना काफी मुश्किल हो रही है। सब्जियों की आसमान छूती कीमतों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। आम आदमी की थाली से (CG Hindi News) हरी सब्जी गायब होने लगी है। अभी तक तो लोग टमाटर के तेवर देखकर हैरान थे। अब परवल, करेला, बैगन, भिंडी, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, तरोई आदि हरी सब्जियों के भाव ने आम आदमी को परेशान करके रख दिया है।
यह भी पढ़ें

अवैध कारोबार करने वालों की अब खैर नहीं, IG राहुल भगत करेंगे सख्त कार्रवाई

Vegetable Price Hike: सप्ताह भर के अंदर ही बाजार में बिकने वाली हरी सब्जियों के दाम दोगुने से तीन गुने बढ़ गए हैं। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि सप्ताह भर पूर्व हुई वर्षा की वजह से खेतों में पानी भर गया और अधिकांश हरी सब्जियां खराब हो गई। जिसके चलते इनके दामों में तेजी आ गई है। वहीं आम आदमियों का कहना है कि कौन सी सब्जी खरीदी जाए, यह बात समझ में नहीं आ रही है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। कोई भी सब्जी 50 प्रति किलो से नीचे नहीं है। चार से पांच लोगों के परिवार में प्रतिदिन 100 से 150 रुपये की सब्जी लग रही है। वहीं बताया जा रहा कि अभी वर्तमान में टमाटर नासिक व बेंगलुरु से आ रही है।
सब्जियों के दाम कुछ इस प्रकार

सब्जी दर प्रति किग्रा

टमाटर – 200 रुपये
परवल – 60 रुपये
बोड़ा – 400 रुपये
हरी मिर्च – 90 रुपये
करेला – 80 रुपये
बैंगन – 60 रुपये
भिंडी – 60 रुपये
अदरक – 300 रुपये
शिमला मिर्च -160 रुपये
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े गणेश को भूल गया केन्द्रीय पुरातत्व विभाग, देश – विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी नाराज

सब्जियों के दाम बढ़े

Vegetable Price Hike: इसी तरह भानुप्रतापपुर, चारामा, नरहरपुर, दुधावा, कोरर, अंतागढ़, पखांजूर, लखनपुरी, कोयलीबेड़ा, दूर्गूकोंदल के हाट-बाजारों में भी टमाटर सहित अन्य सब्जियां काफी मंहगी हो गई है। सब्जी खरीदने पहुंचे लोगों को समझ नही आ रहा है कि कौन सी सब्जी खरीदी जाए। मंहगाई की मार से लोगों को गुजरना पड़ रहा है। जिससे लोगों की बजट बुरी तरह से बिगड़ चुकी है। वहीं जानकारी यह भी मिल रही है कि टमाटर का दाम अभी कुछ समय तक इसी तरह उछाल रहेगा।
यह भी पढ़ें

आदिवासी नेता के बयान से भड़के भाजपाई, एफआईआर की मांग….थाने के सामने किया चक्काजाम

Hindi News / Kanker / Vegetable Price Hike: महंगाई की दोहरी मार, टमाटर 200 रुपए पार….अब आसमान पर इन सब्जियों के दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.