ऐसे में गृहणियों के लिए घर चलाना काफी मुश्किल हो रही है। सब्जियों की आसमान छूती कीमतों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। आम आदमी की थाली से (CG Hindi News) हरी सब्जी गायब होने लगी है। अभी तक तो लोग टमाटर के तेवर देखकर हैरान थे। अब परवल, करेला, बैगन, भिंडी, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, तरोई आदि हरी सब्जियों के भाव ने आम आदमी को परेशान करके रख दिया है।
यह भी पढ़ें
अवैध कारोबार करने वालों की अब खैर नहीं, IG राहुल भगत करेंगे सख्त कार्रवाई
Vegetable Price Hike: सप्ताह भर के अंदर ही बाजार में बिकने वाली हरी सब्जियों के दाम दोगुने से तीन गुने बढ़ गए हैं। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि सप्ताह भर पूर्व हुई वर्षा की वजह से खेतों में पानी भर गया और अधिकांश हरी सब्जियां खराब हो गई। जिसके चलते इनके दामों में तेजी आ गई है। वहीं आम आदमियों का कहना है कि कौन सी सब्जी खरीदी जाए, यह बात समझ में नहीं आ रही है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। कोई भी सब्जी 50 प्रति किलो से नीचे नहीं है। चार से पांच लोगों के परिवार में प्रतिदिन 100 से 150 रुपये की सब्जी लग रही है। वहीं बताया जा रहा कि अभी वर्तमान में टमाटर नासिक व बेंगलुरु से आ रही है। सब्जियों के दाम कुछ इस प्रकार सब्जी दर प्रति किग्रा टमाटर – 200 रुपये
परवल – 60 रुपये
बोड़ा – 400 रुपये
हरी मिर्च – 90 रुपये
करेला – 80 रुपये
बैंगन – 60 रुपये
भिंडी – 60 रुपये
अदरक – 300 रुपये
शिमला मिर्च -160 रुपये
परवल – 60 रुपये
बोड़ा – 400 रुपये
हरी मिर्च – 90 रुपये
करेला – 80 रुपये
बैंगन – 60 रुपये
भिंडी – 60 रुपये
अदरक – 300 रुपये
शिमला मिर्च -160 रुपये
यह भी पढ़ें