scriptफॉरेनर्स ने छत्तीसगढ़ की इस खास जगह का नाम दिया है “परलकोट हेवन”, यह है खासियत | Tourists Places in Chhattisgarh: Foreigners named this Paralkot Haven | Patrika News
कांकेर

फॉरेनर्स ने छत्तीसगढ़ की इस खास जगह का नाम दिया है “परलकोट हेवन”, यह है खासियत

Tourists Places in Chhattisgarh: प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है यह पर्यटन स्थल, बरसात में यहाँ लगा रहता है सैलानियों का ताता

कांकेरJul 15, 2019 / 06:17 pm

CG Desk

paralkot dam

फॉरेनर्स ने छत्तीसगढ़ की इस खास जगह का नाम दिया है “परलकोट हेवन”, यह है खासियत

कांकेर । 21 वीं सदी की इस भाग दौड़ भरी जिंगदी में लोग खुद और अपने परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाते। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति हप्ते के अंतिम दिन परिवार के साथ बिताना चाहता है। जीवन का व्यवस्थित तरीके से चलना भी अति आवश्यक होता है जिससे परिवार में सुख और समृद्धी दोनों आती है। साल में एक बार या हप्ते के आखरी दो दिन में सभी को परिवार सहित घूमने (Tourists Places in Chhattisgarh) जाना चाहिए।
हमारे आस पास ऐसे अनेक जगह होते हैं जहा परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं। कभी कभी ऐसा भी होता है हमारे आस पास मौजूद पर्यटक स्थानो (Tourists Places in Chhattisgarh) का हमे जानकारी ही नहीं होता। हम आपको ऐसे ही एक जगह के बारे में बताएंगे जहा इस महीने में भी पर्यटकों का ताता लगा हुआ है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी एक ऐसा पर्यटन स्थल है जिसकी जानकारी का आभाव है।

यह खाने और पीने से भी टूट सकता है आपका सावन सोमवार का व्रत, इस बात का रखें ध्यान

छत्तीसगढ़ में पखांजूर मुख्यालय से 22 किमी दूर प्राकृतिक की गोद में बना परलकोट जलाशय (Paralkot Haven) प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। चारों ओर फैले प्राकृतिक नजारे क्षेत्र के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। डीएनके प्रोजेक्ट के तहत बना यह बांध क्षेत्र के लिए न केवल सिंचाई की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसकी प्राकृतिक सौंदर्य के सैलानी भी कायल हैं। पहाड़ों के बीच बना यह जलाशय पर्यटन का एक बेहतर विकल्प बन सकता है ।
paralkot dam
क्षेत्र में लगातार हो रहे कृषि क्रांति में परलकोट जलाशय (Paralkot dam ) का योगदान सबसे अधिक है। डीएनके प्रोजेक्ट के तहत बना बांध परलकोट निवासियों के जीवन जल धारा से जुड़ा है, यहां के किसान इसी जलाशय की सिंचाई क्षमता द्वारा अपने कृषि को दिन प्रतिदिन उन्नत बना रहे हैं।
ज्ञात हो कि परलकोट जलाशय (Tourists Places in Chhattisgarh) में सूर्योदय एवं सूर्यास्त का समय अति रमणीय होता है। परलकोट जलाशय न केवल प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है बल्कि यह विभिन्न प्रजातियों के औषधि तथा पक्षियां पाई जाती है। प्रशासन के पहल से यह एक बेहतर संरक्षित परिक्षेत्र बन सकता है। यहां पाए जाने वाले कई अमूल्य पौधों का उपयोग औषधि के रूप में करते हैं।

गूगल पर ऑनलाइन ठगी की ऐसी तरकीब, मिनटों में खाली कर देंगे आपका अकाउंट

[typography_font:14pt;” >कई लेखकों ने अपने लेख में किया सौंदर्य वर्णन
डीएनके प्रोजेक्ट के तहत बना यह जलाशय लेखकों को भी लगातार अपनी ओर आकर्षित करता रहा है। डीएनके प्रोजेक्ट के कई बड़े अधिकारियों ने अपने लेख में परलकोट जलाशय (Tourists Places in Chhattisgarh) के प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन अपने लेख में किया है। एक जापानी लेखक ने अपने लेख में परलकोट जलाशय की परलकोट हेवन में कहा है। लेखकों ने अपने लेखों में बड़े उदारता के साथ परलकोट जलाशय के सौंदर्य का वर्णन किया है।

मछली तालाबों को लिए बेचा जा रहा पानी
वैसे मछली पालन से जहां लोगों को लाखों का लाभ मिल रहा वहीं जल संसाधन विभाग के जिम्मेदार अफसर गर्मी के मौसम में तालाबों में पानी भरने के लिए यहां बड़ा खेल करते हैं।

Blind Murder Case: भाचा और भतीजा निकले हत्यारे, मामूली सी बात पर दिया था इस घटना को अंजाम

बारिश के दिनों में उमड़ पड़ती है सैलानियों की भीड़
बरसात के दिनों में परलकोट जलाशय का सौंदर्य देखते ही बनता है। परलकोट जलाशय में तेज बारिश होने पर बांध से पानी ओवरफ्लो होता है जिसे देखने हजारों की संख्या में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ती है। बरसात (rainy) के दिनों में परलकोट जलाशय (paralkot dam) के चारों और हरियाली छा जाने से इसकी सौंदर्य और भी बड़ जाती है जो सैलानियों (tourist) को अपनी ओर आकर्षित करती है। बारिश के दिनों में यह जलाशय मत्स्याखेट के लिए मछुवारों सहित सैलानियों को भी अपनी और खींच लाती है।

स्पीड बोट व गार्डन की होती रही निरंतर मांग
क्षेत्र के लोगों द्वारा परलकोट जलाशय (Tourists Places in Chhattisgarh) में स्पीड बोट और गार्डन की निरंतर मांग होती रही है। इस जलाशय में साल भर लोग पिकनिक मनाने परिवार सहित आते हैं। साल भर सैलानियों की संख्या को देखते हुए यह के स्थानीय लोगों द्वारा लगातार इस जलाशय के सौंदर्यकरण की मांग प्रशासन से की जाती रही है। स्पीड बोट से यह के स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार का एक बेहतर विकल्प मिल सकता है।

Tourists Places in Chhattisgarh से जुड़ी खबर के लिए यहाँ click करें ।

Hindi News / Kanker / फॉरेनर्स ने छत्तीसगढ़ की इस खास जगह का नाम दिया है “परलकोट हेवन”, यह है खासियत

ट्रेंडिंग वीडियो