यह भी पढ़ें
CG Assembly Election 2023 : विधायक के गांव में जल जीवन मिशन बना शो पीस, अस्पताल के लिए जाना पड़ता है मीलों दूर
जानकारी के अनुसार 19-20 जून की रात करीब 2 से 3 बजे के बीच लिमदरहा पर्यटक स्थल के पास एनएच-30 पर दो ट्रकों और एक पिकअप में आमने-सामने टक्कर हो गई। बताया जा रहा कि आयरन से भरी ट्रक जगदलपुर से रायपुर जा रही थी। (cg news in hindi) दूसरा ट्रक मक्का भरकर रायपुर से जगदलपुर की तरफ जा रही थी। उसी के ठीक पीछे पाइप से भरी पीकअप कांकेर से केशकाल की तरफ जा रही थी। लिमदरहा पार्क के पास तीनों वाहन पहुंचे थे, तेज रफ्तार पिकअप ओवरटेक करने के चक्कर में सामने आ रही लौह अयस्क से भरी ट्रक से जा टकराई।(kanker news in hindi) पीछे से आ रही तेज रफ्तार दूसरी ट्रक नियंत्रित नहीं हुई और उन दोनों गाड़ियों से टक्कर हो गई। एनएच पर बीचो बीच यह हादसा हो गया। यह भी पढ़ें
साथी नक्सली से किया र्दुव्यवहार, गोली मारकर उतारा मौत के घाट, फिर किया ये काम
दुर्घटना के बाद किसी एक गाड़ी से चिंगारी निकली जो भीषण आग में दब्दील हो गई। दुर्घटना के बाद तीनों वाहन चालक गाड़ियों से कूदकर अपनी जान बचा ली। मक्का भरकर जगदलपुर जा रहे ट्रक के चालक को गंभीर चोटें आई है। जिसे तत्काल राहगीरों की मदद से केशकाल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया।(chhattisgarh news) बताया जा रहा कि तीनों गाड़ियों में आग लग गई, जिससे उन गाड़ियों का नम्बर प्लेट भी जल गया, गाड़ियों के नम्बर का पता नहीं चल पाया है। यातायात प्रभारी गोविंद वर्मा ने बताया कि एनएच पर तीनों मालवाहक आपस में टकरा गए। हादसे के बाद तीनों गाड़ियों में आग लग गई। यह भी पढ़ें
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साइबर ठगों के 670 बैंक अकाउंट किए ब्लॉक, 7 राज्यों के ठगी शामिल
गाड़ियों में लगे भीषण आग को देखते हुए गुजरने वाले वाहनों के पहिए थम गए, आग को देखते हुए किसी वाहन चालक की हिम्मत नहीं हुई कि करीब से गुजर सके। करीब दो घंटे तक दोनों तरफ वाहनों का लम्बा जाम लग गया। मौके पर जब फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया तब कहीं एक एक कर फंसे वाहनों को निकाला गया। (road accident) कुछ देर तक वहां पर अफरा तफरी का माहौल था। किसी तरह से जली वाहनों को किनारे किया गया तब कहीं जाकर आवागमन बहाल हुआ। यह भी पढ़ें
International Yoga Day 2023 : गृहमंत्री ने दुर्ग में किया सूर्य नमस्कार, रायपुर में बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने किए आसन, देखें तस्वीरें
केशकाल की पुलिस ने दर्ज किया अपराध घटना स्थल कांकेर व कोंडागांव जिले के सीमावर्ती गांव में हुआ है। केशकाल घाट के नीचे खाले मुरवेंड गांव केशकाल थाना में आता है। (kanker road accident) हालांकि दुर्घटना के बाद सूचना मिलते ही कांकेर पुलिस व यातायात पुलिस के साथ कांकेर से फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची थी लेकिन इसमें वाहन चालकों द्वारा जो अपराध दर्ज कराया जाएगा वह केशकाल थाना में होगा। कार्रवाई केशकाल पुलिस करेगी।केशकाल घाट के नीचे ग्राम खाले मुरवेंड लिमदरहा पार्क के पास तीन गाड़ियों की दुर्घटना की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते कोतवाली पुलिस, यातायात पुलिस और केशकाल पुलिस पहुंची तब तक तीनों गाड़ियां आग के गोले में दब्दील हो चुकी थीं। आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी लेकिन सूचना के बाद भी वह दो घंटे देर से आई। (kanker news) जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती और आग पर काबू पाती तब तक तीनों गाड़ियां जलकर राख हो गई। तीनों गाड़ियों का दस्तावेज, नम्बर और उसमें लोड सामान भी जलकर राख हो गया।