कांकेर

CG Naxal : 16 लाख के दो हार्डकोर इनामी सहित आईईडी एक्सपर्ट नक्सली गिरफ्तार , 8 किलो का IED बम बरामद

CG Kanker News : जंगल की तरफ सर्चिंग पर निकले बीएसएफ व डीआरजी की टीम ने जंगल में रेकी कर रहे 16 लाख के दो हार्डकोर इनामी नक्सली समेत तीन को गिरफ्तार किया है।

कांकेरMay 22, 2023 / 11:48 am

चंदू निर्मलकर

CG Naxal : 16 लाख के दो हार्डकोर इनामी सहित आईईडी एक्सपर्ट नक्सली गिरफ्तार , 8 किलो का IED बम बरामद

CG Kanker News : कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केशोकोड़ी पहाड़ जंगल की तरफ सर्चिंग पर निकले बीएसएफ व डीआरजी की टीम ने जंगल में रेकी कर रहे 16 लाख के दो हार्डकोर इनामी नक्सली समेत तीन को गिरफ्तार किया है। ( Kanker Breaking News) एक नक्सली आईईडी बनाने में एक्सपर्ट है। उसकी निशानदेही से 8 किलो का एर्क आइईडी बम भी बरामद किया गया है। एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि बीएसएफ के जवान आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान जंगल में तीन संदिग्ध लोग नजर आए। टीम ने तीनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें

CG Naxals : जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ , 2 जवान घायल

न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पीलू राम आंचला (35) उत्तर बस्तर डिविजन कंपनी 5 का सेक्शन डिप्टी कमांडर, रमेश पुनेम उर्फ बुधरू (25) उत्तर बस्तर डिविजन कंपनी नंबर 5 का सदस्य बताया। इन दोनों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास जैसे कई गंभीर अपराध थाना में दर्ज है, ( Kanker Naxals Update) जिनके ऊपर आठ-आठ लाख का इनाम की घोषणा सरकार ने की थी। इसमें पीलू राम बम बनाने में एक्सपर्ट है। तीसरा पुनउ राम मंडावी (22) नक्सली जनमिलिशिया सदस्य एवं सप्लाई टीम के सदस्य के रूप में कार्य करता है। तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें

नोटबंदी : दो हजार के नोटों की वापसी , 30 सितंबर तक बदले जाएंगे दो हजार के नोट

Hindi News / Kanker / CG Naxal : 16 लाख के दो हार्डकोर इनामी सहित आईईडी एक्सपर्ट नक्सली गिरफ्तार , 8 किलो का IED बम बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.