यह भी पढ़ें
VIDEO : समाज के प्रमुख अपनी मांग लेकर पहुंचे SDM ऑफिस , रैली निकाल कर CM को सौंपा ज्ञापन
चाकू की नोक पर लगा दी आग हितग्राहियों से तेंदूपत्ता की खरीदी कर उसे बंडल बनाकर सुखाने और बोरे में भरने के लिए ग्राम पुरी व कहाड़गोंदी फड़ में रखा गया था। 26 मई की रात फड़ में काम करने वाले मजदूर उसके कमरे में आए और बताए कि किसी अज्ञात ने तेंदूपत्ता की गड्डियों में आग लगा दिया है। सूचना मिलते मजदूरों के साथ ग्राम पुरी के फड़ में जाकर देखा तो तेंदूपत्ता के तीनोें ढेर में आग लगी थी, आग की लपटें उपर तक उठ रही थी, उसे बुझा पाना कठिन था। (Kanker Breaking News) इस संबंध में वहां पर काम करने वाले मजदूर अजीत कुमार सिधारे ने बताया कि 26 मई की रात वे फड़ में रखे तेंदूपत्ता की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे बाइक से करीब 5 लोग प्लास्टिक केन में पेट्रोल लेकर तेंदूपत्ता फड़ पहुंचे और रखवाली कर रहे मजदूरों को गाली गलौज करते हुए चाकू दिखाकर सभी मजदूरों को एक किनारे खड़ा कर दिया। (Naxal News Today) अपने साथ लाए हुए पेट्रोल को तेंदूपत्ता के तीनों ढेरी में छिड़क कर आग लगा दिया। यह भी पढ़ें
दिल्ली से लौटने के बाद CM बघेल का BJP पर हमला कहा – भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, तो जाति जनगणना जरूरी
अज्ञात ने लगा दी आग तीनों ढेरी में 53450 गड्डी तेंदूपत्ता रखा था जिसकी कीमत 3 लाख 50 हजार 611 रुपए था, सभी जलकर राख हो गया। इस दौरान अज्ञात आरोपियों ने मजदूर अजीत कुमार सिधारे का मोबाइल कीमत करीब 6 हजार लूट फरार हो गए। (CG Breaking News) रात में ही घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आ रहा था, उसी दौरान सूचना मिली कि ग्राम कहाड़गाेंदी तेंदूपत्ता फड़ में भी किसी अज्ञात ने आग लगा दी है। जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि उस फड़ में रखा 74150 गड्डी तेंदूपत्ता जिसकी कीमत 4 लाख 86 हजार 395 रुपए थी जल गया था। (Naxal News Update) ग्राम पुरी और कहाड़गोंदी के फड़ में रखे कुल 127600 गड्डी तेंदूपत्ता जिसकी कुल कीमत 8 लाख 37 हजार 6 रुपए का तेंदूपत्ता जलकर राख हो गया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। यह भी पढ़ें
हसदेव नदी में इस हालत में मिली युवती की लाश, दुष्कर्म कर हत्या की आशंका
नक्सलियों के नाम पर दहशत फैलाने प्रयास थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि घटना स्थल पर नक्सलियों के नाम का कुछ पर्चा फेंका हुआ मिला है। यह पर्चा फर्जी हो सकता है। कुछ लोगों ने जानबुझकर इस घटना को नक्सली हिंसा का रूप देने के इरादे से आग लगा दी और एक मजदूर का मोबाइल लूट कर फरार हो गए। (CG Breaking News) वे बाइक से पहुंचे थे उस आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि वे स्थानीय लोग हो सकते हैं। जानबुझकर इस क्षेत्र में नक्सली दहशत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे। यह भी पढ़ें