यह भी पढ़ें
CM बघेल ने भेंट-मुलाकात के दौरान भाजपा पर किया पलटवार, कहा- 15 साल तो BJP को मौका मिला था, उन्होंने क्यों नहीं किया?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पीव्ही 67 निवासी विजय मजुमदार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है। करीब एक सप्ताह पहले वह अपने ट्रैक्टर लेकर दामाद के साथ पीव्ही 98 बुआ के खेत में जोताई करने के लिए गया था। उस समय उसका बेटा विप्लव, बहु पापिया, नातिन विद्या और उसकी पत्नी रेखा मजुमदार (उम्र 47 वर्ष) घर पर थे। 15 जुलाई को सुबह करीब 6 से 7 बजे बेटा विप्लव ने उसे फोन कर बताया कि उसकी मां रेखा मजुमदार रात से घर पर नहीं है जिसकी तलाश की जा रही है। उसने बोला कि खेत लाड़ी की तरफ गई होगी जाकर देखो वह भी तत्काल गांव पहुंच रहा है। वह तुरंत पीव्ही 98 से पीवी 87 पहुंचा जहां पर दामाद अरविन्द के घर जाकर उसे और बेटी अंजू विश्वास को साथ लेकर मोटर सायकल से अपनी घर पीवी 67 के लिए निकल गया। बात-बात पर मां के टोकने व बंदिशों से थे परेशान Son Kills His Mother In Kanker : हत्या के आरोपी बेटा विप्लव मजुमदार (उम्र 28 वर्ष), पत्नी पापिया मजुमदार (उम्र 22 वर्ष) ने पुछताछ में बताया कि उसकी मां उसे काम धाम नहीं करता है बोलकर बार-बार टोका-टॉकी करती थी जिससे घर में रोज विवाद होता था। वे दोनों अपने ही घर में प्रताड़ित होते थे घर में जो बंदिश लगा कर रखी थी उसके कारण वे दोनों अपनी मर्जी से खुलकर जिंदगी नहीं जी रहे थे। इस बात से वे लोग परेशान थे। वहीं पर उसका दामाद ग्राम पीवी 36 निवासी अनुप दास ( उम्र 34 वर्ष) पिता रविन्द्र दास ने बताया कि उसे संदेह था कि उसका कमाया हुआ पैसा को उसकी पत्नी अपनी मां को चोरी-चोरी ले जाकर देती थी।
यह भी पढ़ें
जेल डीजी 31 को होंगे रिटायर, Police महकमे में फिर फेरबदल तय, चर्चा में है इन IPS के नाम
एकलौते बेटे का भी हाथ नहीं कांपा विप्लव मजुमदार चार बहनों का एक भाई था वह अपने घर का एकलौता बेटा था। मां बाप ने बड़े लाड प्यार से उसका पालन पोषण कर उसकी शादी की। लेकिन शादी के बाद उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या की साजिश रच डाली। जिस मां के आंचल में खेल कर वह बड़ा हुआ था उसी मां के आंचल से उसका गला घोट दिया। अपनी मां की हत्या करते हुए उसका हाथ भी नहीं कांपा। हत्या का कारण भी सिर्फ इतना था कि उसे काम काज के लिए टोका करती थी। अपने घर की जिम्मेदारी उसे सिखाना चाहती थी लेकिन उसे वह भी नागवार गुजरा और उसने पत्नी व दामाद के साथ मिलकर आधी रात उसकी हत्या कर दिया।
घर पर ही बनाई हत्या की साजिश Son Kills His Mother In Kanker : 14 जुलाई को अनुप दास अपने ससुराल आया था। इस दौरान विप्लव और उसकी पत्नी पापिया भी घर पर मौजूद थी। तीनों मृतिका से परेशान थे जिसके कारण उसकी हत्या करने की साजिश रची। रात में शराब पीने के बाद तीनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची। रात में जब वह अपने बिस्तर में बरामदे में सो रही थी उसी दौरान रात करीब 11 बजे तीनों उसके बिस्तर के पास गए और पास में रखे टॉर्च के लोहे वाले भाग से उसके सिर व कान के प्रहार किया। चिल्लाने लगी तो तीनों ने मिलकर उसके पहने हुए साड़ी के पल्लु से उसका गला घोट दिया।