कांकेर

राष्ट्रीय नेचुरल बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में शिवेंद्र बहादुर चौहान ने बढ़ाया राज्य का गौरव, हासिल किया 5वां स्थान..जानें जीत का गुरु मंत्र

Body building competition 2023 : दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित राष्ट्रीय नेचुरल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में कांकेर के शिवेन्द्र बहादुर चौहान ने पांचवां स्थान प्राप्त कर कांकेर और राज्य का गौरव बढ़ाया है।

कांकेरJul 07, 2023 / 06:03 pm

Khyati Parihar

राष्ट्रीय नेचुरल बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में शिवेंद्र बहादुर चौहान को 5वां स्थान

Kanker News: कांकेर। दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित राष्ट्रीय नेचुरल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में कांकेर के शिवेन्द्र बहादुर चौहान ने पांचवां स्थान प्राप्त कर कांकेर और राज्य का गौरव बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें

पहले प्यार… फिर शादी का झांसा देकर आरक्षक ने किया बलात्कार, युवती ने कर दिया ये कांड

फिटनेस के देते है गुरु मंत्र

Body building competition: शिवेन्द्र सुरेंद्र सिंह चौहान एवं उमा चौहान के सुपुत्र हैं। फिटनेस में कोच के रूप में उनसे सभी परिचित हैं। वे स्वस्थ जीवन शैली और फिटनेस के गुरु मंत्र भी देते रहते हैं। शिवेंद्र की इस सफलता से उनके परिवार एवं चाहने वालों में खुशी है। दिल्ली के प्रगति मैदान में एचएसएफ हिमालियन स्टालियन स्पोर्ट्स फेस्टिवल एक्सपो आयोजित किया गया था। यहां 850 बॉडी बिल्डरों ने अपना प्रदर्शन किया। 75 किलोग्राम भार वर्ग में खुर्जा के दीपक राघव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पांच राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों में शिवेंद्र ने अपना पांचवा स्थान बनाकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया।
यह भी पढ़ें

CG Politics: BJP को बड़ा झटका, 130 युवाओं ने विधायक मंडावी के समक्ष कांग्रेस की ली सदस्यता, सामने आई ये बड़ी वजह

Hindi News / Kanker / राष्ट्रीय नेचुरल बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में शिवेंद्र बहादुर चौहान ने बढ़ाया राज्य का गौरव, हासिल किया 5वां स्थान..जानें जीत का गुरु मंत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.