कांकेर

25 फरवरी से पहले कराए राशन कार्ड का नवीनीकरण, पुराने कार्ड में नहीं मिलेगा राशन… ऑनलाइन करें आवेदन

Ration Card Renewed : राज्य शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राज्य में प्रचलित राशनकार्डों के नवीनीकरण कार्य के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाते हुए अब 25 फरवरी निर्धारित की गई है।

कांकेरFeb 16, 2024 / 10:59 am

Kanakdurga jha

Ration Card Renewed : राज्य शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राज्य में प्रचलित राशनकार्डों के नवीनीकरण कार्य के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाते हुए अब 25 फरवरी निर्धारित की गई है। ऐसे हितग्राही जिन्होंने अब तक अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं करा पाए हैं, वे 25 फरवरी तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। खाद्य अधिकारी ने बताया कि राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाईल एप तैयार किया गया है, इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

IED ब्लास्ट की घटना में शामिल दो खूंखार नक्सली गिरफ्तार, अब तक इतने धमाकों में हुए थे शामिल



हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट से भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है। राशनकार्डधारी अपने मोबाईल में इस एप के जरिए नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रॉनिक आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे हितग्राही जिनके पास एन्ड्राईड मोबाईल नहीं है अथवा जहां पर मोबाईल कनेक्टिविटी नहीं है, वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर ऑनलाईन प्रक्रिया के जरिए राशनकार्डों के नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा भी दी जा रही है।
यह भी पढ़ें

Bijapur Naxal Attack : गुडेम कैंप पर नक्सलियों ने किया हमला, जमकर हुई गोलीबारी… 6 IED बम बरामद



Hindi News / Kanker / 25 फरवरी से पहले कराए राशन कार्ड का नवीनीकरण, पुराने कार्ड में नहीं मिलेगा राशन… ऑनलाइन करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.