यह भी पढ़ें : BJP के “नए युग के रावण” ट्वीट पर T.S सिंहदेव ने किया पलटवार, बोले – भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं.. देखें VIDEO Priyanka Gandhi In Kanker : हेलीपैड में विधायक शिशुपाल सोरी, सावित्री मंडावी, अनूप नाग सहित जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजनों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। (cg congress) जिसके बाद प्रियंका गांधी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं से मिली। (congress party) इस अवसर पर गांधी ने छात्राओं से उनकी पढ़ाई और करियर को लेकर बातें की और उनके साथ सेल्फी भी खिंचाई।