कांकेर

लाल आतंक : नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 7 वाहनों को किया आग के हवाले, गांव में फैली दहशत

CG Kanker News : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे सड़क निमार्ण कार्य में लगे 7 वाहनों को नक्सलियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े फूंक दिया।

कांकेरJun 08, 2023 / 03:47 pm

चंदू निर्मलकर

लाल आतंक : नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 7 वाहनों को किया आग के हवाले, गांव में फैली दहशत

CG Kanker News : छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के नदी उस पार अबूझमाढ़ के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र में राजामुंडा से गोपीनगुंडा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे सड़क निमार्ण कार्य में लगे 7 वाहनों को नक्सलियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े फूंक दिया। आसपास दो अलग-अलग स्थानों पर ठेकेदार इन वाहनों के माध्यम से दो माह से काम करा रहा था। इस काम की सूचना न तो पुलिस को दिया था और न ही सड़क निमार्ण के संबंध में सुरक्षा की मांग किया था। (Kanker News Hindi) आगजनी की इस घटना के बाद बुधवार देर शाम तक ठेकेदार अपराध भी दर्ज नहीं कराया। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें

आम बना रहा खास… छत्तीसगढ़ में 1 लाख रुपए किलो में बिकने वाली जापानी आमों की खेती

पुलिस सुरक्षा की मांग तक नहीं

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत राजामुंडा से गोपीनगुंडा तक 3.50 किमी सड़क का निर्माण हो रहा है। (Chhattisgarh News Today) राजनांदगांव का एक ठेकेदार दो माह से सड़क निमार्ण का कार्य बड़े-बड़े वाहनों से करा रहा था। इस काम के करने की सूचना ठेकेदार ने स्थानीय पुलिस के साथ रोजाना गस्त पर जाने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवानों और कैम्प को भी नहीं दी थी पुलिस सुरक्षा की मांग तक नहीं किया था। अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र में जहां पुलिस भी जाने के पहले कई बार सोचती है, उक्त स्थान पर ठेकेदार गत दो माह से सड़क निमार्ण कार्य प्रथम चरण में मिट्टी का करा रहा था। (Chhattisgarh News) इस काम के लिए ठेकेदार ने कुछ स्थानीय वाहनों को किराए पर काम में लगाया था और दिन में काम के बाद वाहन रात को वहीं रूक जाते थे। गत दो माह से काम रूक रूक कर चल रहा था और मिट्टी का काम पूरा होने वाला था, तभी नक्सलियों ने इस सड़क निमार्ण में लगे 7 वाहनों में आग के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी : श्रमिकों के बच्चों को मिलेंगे पैसे, श्रम विभाग ने जारी किया आदेश, जानिए क्या करना होगा

इन प्रधानमंत्री ग्राम सड़कों पर चल रहा काम

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्राम कंदाड़ी से आलदंड तक सड़क का निमार्ण हो रहा है। साथ ही ग्राम हिदूर से वारकोट तक और ग्राम राजामुंडा से ग्राम कोपीनगुंडा तक सड़क का निमार्ण चल रहा है। तीनों सड़कों पर मिट्टी का काम लगभग पूरा हो चुका है। (Kanker News Today) पखांजूर के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र पटेल ने बताया कि ठेकेदार ने इस काम की न ही पुलिस को सूचना दी थी और न ही पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। (CG Kanker News) घटना की जानकारी पुलिस को मिली है। पर घटना की कोई प्राथमिकी अभी तक किसी ने पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि अब इस मामले में पुलिस खुद जांच कर रही है।
20 की संख्या में पहुंचे थे हथियारबंद नक्सली
20 की संख्या में पहुंचे थे हथियारबंद नक्सली

दोपहर के समय में करीब 20 की संख्या में हथियार बंद नक्सली सड़क निमार्ण स्थल पर पहुंचे जिसके बाद काम कर रहे लोगों को भगा दिया और वाहनों में आग लगा दी। (CG Naxal Update) सभी वाहन चार किमी के दायरे में अगल-अगल स्थानों पर काम कर रहे थे। नक्सली सभी जगह पहुंचे और एक-एक कर सभी वाहनों में आगजनी कर दी। घटना के बाद से ठेकेदार के सभी लोग घटना स्थल से भाग गए और इस घटना की पुलिस में शिकायत भी नहीं कराई है। (CG Naxal News) थाना छोटेबेठिया के कोटरी नदी उस पार नक्सलियों की गतिनिधियां अधिक रहती है। नदी उस पार संवेदनशील क्षेत्र में बिना पुलिस सुरक्षा और सूचना के तीन सड़कों का निमार्ण हो रहा है।

Hindi News / Kanker / लाल आतंक : नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 7 वाहनों को किया आग के हवाले, गांव में फैली दहशत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.