यह भी पढ़ें
PM Awas Yojana : हितग्राहियों को हुआ लाखों का मुनाफा, इतने गरीब परिवारों को मिला घर… आप भी जल्दी से करें आवेदन
नक्सलियों द्वारा प्रेशर कुकर में बनाई गई इस प्रेशर आईईडी को कच्चें मार्ग में जमीन के नीचे लगा दिया गया था और उपर के हिस्से को खुला छोड़ दिया गया था ताकि किसी जवान का पैर इस आईईडी में पड़े और वह ब्लास्ट हो जाए। पर इसके पहले ही जवानों ने इस आईईडी को खोज निकाला और इसे नष्ट कर दिया। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर प्रशांत शुक्ला ने बताया कि सुबह इस प्रेशर आईईडी को जवानों द्वारा खोज निकाला गया था, जिसे नष्ट कर दिया गया है।