लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान संपन्न होने के बाद शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर में बनाये गये स्ट्रांग रूम में भानुप्रतापपुर एवं अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को आज सील किया गया।
अस्थायी स्ट्रांगरूम से मशीनों को लाकर पीजी कालेज में सील करने के दौरान सामान्य प्रेक्षक ए मुथु कुमार, कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केएल चैहान सहित कांग्रेस प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता सुनील गोस्वामी एवं भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता महेश जैन सहित विजय मण्डावी एआरओ अंतागढ़ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे एआरओ भानुप्रतापपुर, अपर कलक्टर एमआर चेलक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे, जिला कोषालय अधिकारी श्रद्धासुम एक्का, चारामा एसडीएम सीएल मार्कण्डेय, भानुप्रतापपुर एसडीएम प्रेमलता मण्डावी, पंखाजूर एसडीएम निशा नेताम, अंतागढ़ एसडीएम सीएल ओंटी सहित लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
जिले की तीनों विधानसभा की ईवीएम के आने के बाद स्ट्रांगरूम को सील कर दिया गया है और अब यह मतगणना के दिन ही खुलेगा। इस दौरान पूरा परिसर बीएसएफ के जवानों की निगरानी में रहेगा।