कांकेर

पैदल चल रहे 4 लोगों को ट्रक ने कुचला, सड़क में लाश रखकर ग्रामीण कर रहे विरोध

एक तेज रफ्तार ट्रक ने चार लोगों की जिंदगी छिन ली। बारदेवरी के रहने वाले प्रलय देहारी, रोशन राणा पुष्पराज नाग, हितेश नाग चारों युवकों की उम्र लगभग 16 से 18 साल की थी।

कांकेरJul 23, 2021 / 01:03 pm

CG Desk

Road Accident

कांकेर . शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले 4 छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक अपने ट्रक के साथ ही वहाँ से फरार हो गया। इस घटना से बौखलाए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। स्थिति गंभीर और तनावपूर्ण है। पुलिस द्वारा गाँववासियों को मनाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है किंतु कोई भी ग्रामीण मानने को तैयार ही नहीं है।
घटना स्थानीय गाँव देवरी का है जहाँ 4 छात्र मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसी दौरान भानुप्रतापपुर की ओर से आ रही एक ट्रक ने उन चारों को कुचल दिया और मौके पर ही उन चारों की मौत हो गई। ग्रामीणों इस घटना से बौखलाकर रास्ता बंद कर दिया। छात्रों के शव अभी सड़क पर ही पड़े हुए हैं।
READ MORE : रायपुर से मुंबई के लिए आज से एक और फ्लाइट शुरू, अब इन शहरों के लिए सीधी फ्लाइट की मांग

इस घटना से बेखबर एक बस उस रास्ते से गुजर रही थी।ग्रामीणों की भीड़ और रास्ता बंद देखकर बस का कंडक्टर बस बैक करने लगा। वह पीछे खड़ा होकर बस पास कराने का प्रयास करने लगा। लेकिन यह क्या? बस चालक ने कंडक्टर को ही बस से कुचल दिया। मौके पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई कर बस को जब्त कर लिया। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। छात्रों के शव को भी उठाने नहीं दिया जा रहा। उनका कहना है कि जब तक ट्रक मालिक और चालक वहां नहीं आ जाते तब तक वे किसी को भी शव उठाने नहीं देंगे।
छात्रों के परिजनों का तो रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस बार-बार ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है लेकिन वे मान ही नही रहे।

READ MORE : अगस्त के पहले हफ्ते में निकलेगी आरटीई की लॉटरी, स्कूल शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी

Hindi News / Kanker / पैदल चल रहे 4 लोगों को ट्रक ने कुचला, सड़क में लाश रखकर ग्रामीण कर रहे विरोध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.