कांकेर

Kanker News: सड़क पर नाच रही मौत, कोहरे की वजह से सता रहा हादसे का डर, इस मार्ग में जाने से पहले बरतें सावधानी

CG News: छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में अब ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कई जगह सुबह के समय ठीकठाक ठंड के साथ-साथ कोहरा को भी देखने को मिल रहा है।

कांकेरDec 09, 2024 / 01:29 pm

Khyati Parihar

Kanker News: इस समय पखांजूर में कोहरे का प्रकोप है। सुबह 5 से 8.30 बजे के बीच घना कोहरा पूरे इलाके में छाया रहता है। यह दृश्य देखने में सुंदर जरूर लगता है, लेकिन सड़क के मुसाफिरों के लिए इसने मुसीबत खड़ी कर दी है। वाहन चालकों के लिए कोहरे में गाड़ी चलाना कठिन हो रहा है।
कोहरे की वजह से सड़क पर दूरी का सही अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है। चालक एक-दूसरे को सचेत करने के लिए फॉग लाइट जलाकर चल रहे हैं। इस दौरान गाड़ी आते हुए दिखाई नहीं देती। इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। राहगीरों का कहना है कि कोहरे के कारण सुबह-सुबह वाहन चलाना चुनौती बन गया है।
सड़क पर हर किसी को ये कठिनाई महसूस हो रही है। कोहरे के दौरान दुर्घटनाएं सिर्फ वाहन चालकों के कारण नहीं होतीं, बल्कि किसी की भी लापरवाही दुर्घटना का कारण बन सकती है। चाहे वह बच्चे हों, बूढ़े या जवान, सभी को इस कोहरे से परेशानी हो रही है। मौसम को देखते हुए अभी गाड़ी चलाने के लिए सावधानी जरूरी है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: IMD की भविष्यवाणी ने चौंकाया, कड़ाके की ठंड के बीच बरसेंगे बादल, इन जिलों में Alert जारी

सड़क हादसों के आंकड़े बताते हैं कि कोहरे में गाड़ी चलाना ज्यादा खतरनाक है। यह आंखों पर पट्टी बांधकर गाड़ी चलाने जैसा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोहरे के दौरान गाड़ी चलाते समय हेडलाइट्स को लो बीम पर रखें, क्योंकि हाई बीम में सामने की सड़क साफ नजर नहीं आती। अगर आपकी गाड़ी में फॉग लाइट्स हैं तो उन्हें जरूर चालू रखें, क्योंकि कोहरे में न केवल देखना जरूरी है, बल्कि दूसरों को दिखाई देना भी उतना ही जरूरी है।

अभी इन बातों का ध्यान रखें…

धीमी गति से गाड़ी चलाएं

हेडलाइट्स ऑन व लो बीम मोड में रखें।

सुनिश्चित करें कि दूसरों को आप दिखाई दें।

गाड़ी के फॉग लैंप्स व पार्किंग लाइट्स ऑन रखें।
डिफॉस्टर और विंड स्क्रीन वाइपर का इस्तेमाल करें।

गाड़ियों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

गाड़ी चलाना संभव न हो तो सड़क किनारे रूक जाएं।

सारे इंडिकेटर ऑन कर दें। ट्रैफिक नियम न तोड़ें।

Hindi News / Kanker / Kanker News: सड़क पर नाच रही मौत, कोहरे की वजह से सता रहा हादसे का डर, इस मार्ग में जाने से पहले बरतें सावधानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.