scriptKanker News: भाजपा नेता के नाती की नाली में बहने से मौत, इस हालत में मिला था शव… | Kanker News: BJP leader grandson dies after drowning in drain | Patrika News
कांकेर

Kanker News: भाजपा नेता के नाती की नाली में बहने से मौत, इस हालत में मिला था शव…

Kanker News: भाजपा नेता के ढाई साल के नाती की नाली में बहने से मौत हो गई। बताया जा रहा है ​कि तेज बारिश के बाद नाली का बहाव तेज था, जिसमें बच्चा बहकर करीब 900 मीटर दूर जा पहुंचा और गंभीर हालत में मिला, जिसे बाद में मृत घोषित कर दिया गया।

कांकेरSep 08, 2024 / 03:21 pm

Laxmi Vishwakarma

Kanker News
Kanker News: कांकेर में भाजपा नेता के ढाई साल के नाती की नाली में बहने से मौत हो गई। बच्चा घर के बाहर खेलते समय नाली में जा गिरा। तेज बारिश के बाद नाली का बहाव तेज था, जिसमें बच्चा बहकर करीब 900 मीटर दूर जा पहुंचा। बताया जा रहा है कि शहर में दोपहर को तेज बारिश होने से नालों में काफी तेज पानी का बहाव था।
वहीं नाली में गिरने सेे ढाई साल का बच्चा तेज बहाव में बह गया था जिसे घंटों तलाश करने के बाद गंभीर हालत में निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां डॉक्टरों ने बच्चें को मृत घोषित कर दिया। (Kanker News) पूरा मामला कांकेर कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

CG Lightning Death: आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत

जानें पूरा मामला

कांकेर के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष, आर्दश नगर निवासी अशोक वालेचा का ढाई साल का नाती नित्यम शनिवार शाम करीब 3 बजे घर के बाहर खेलते वक्त नाली में गिरकर बह गया। (Kanker News) साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने बच्चे की गिरने की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को ढूंढ़ने की कोशिश की।

900 मीटर दूर खेत में मिला

Kanker News: ढाई साल का नित्यम पानी के तेज बहाव में करीब 900 मीटर दूर खेत में मिला, घंटो तक पानी में डूबे रहने के चलते नित्यम बेसुध था। जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बच्चें का बिना पीएम करवाए घर ले आए जिससे हादसे को लेकर पुलिस ने मार्ग कायम नहीं किया है।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

गणेश चतुर्थी के दिन गजराज का रौद्र अवतार

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गणेश चतुर्थी के पहले ही दिन गजराज ने रूद्र अवतार ले लिया। जहां सूंड से पकड़कर महिला को खींचकर पटका। इससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। यहां पढ़ें पूरी खबर…

स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

 महासमुंद जिले में स्वाइन लू ने दस्तक दे दी है। कुल सात लोग पॉजिटिव मिले हैं। स्वाइन लू से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। चार मरीज अब तक स्वस्थ हुए हैं और एक मरीज को रायपुर रेफर किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Hindi News / Kanker / Kanker News: भाजपा नेता के नाती की नाली में बहने से मौत, इस हालत में मिला था शव…

ट्रेंडिंग वीडियो