कांकेर

Kanker News: भोजन की तलाश में दिनदहाड़े गांव पहुंच रहा भालू, घरों में घुसकर मचा रहा उत्पात, ग्रामीणों में दहशत

CG News: कांकेर के दुधावा क्षेत्र में रोज रात में भालू भोजन की तलाश में रिहायशी बस्ती में पहुंच रहा है। बस्ती में भालू के आने के कारण लोगों में दहशत का माहौल है।

कांकेरNov 09, 2024 / 03:11 pm

Khyati Parihar

Kanker News: कांकेर के दुधावा क्षेत्र के ग्राम सारवंडी में रोज शाम होते ही भालू भोजन की तलाश में बस्ती में पहुंच रहा है। बस्ती में भालू के आने के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। रात के समय लोग घरों से बाहर निकलने से डरने लगे हैं कि कहीं भालू उन पर हमला न कर दे। भालू लोगों के घर के बाड़ियों में पहुंचकर नुकसान पहुंचा रहे है।
ग्रामीण कन्हैया मानिकपुरी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से भालू गांव में आ जाता है और घरों के दरवाजे खिड़की को तोड़कर घुस जाता है और घर में रखें खाद्य सामग्री को चट कर लेता है। कई घरों के दरवाजे को नुकसान पहुंचा दिया है। सुबह होने पर जंगल की ओर चला जाता है।
वहीं ग्राम सारवंडी में बंदरों ने आतंक मचा रखा हैं। घर की बड़ी में लगाए गए सब्जी, पौधों को नुकसान पहुंचा रहा है। घरों के छप्पर को तोड़फोड़ कर तहस-नस कर दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि भालू और बंदरों से परेशान हैं। विभाग के कर्मचारियों से निवेदन है कि जल्द जाली लगाकर या कोई उपाय करें ताकि हम भय मुक्त हो।
यह भी पढ़ें

Kanker News: खाने की लालच में दुर्गा पंडाल में घुसा भालू , Video में देखिए फिर क्या हुआ…

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कांकेर नगर और आसपास के गांवों में तेंदुओं और भालुओं की आमद बढ़ी है। कभी भालू शहर में लोगों के घर, भगवान के मंदिर, यहां तक होटलों में घुस जाता है, तो कभी आसपास के गांवों में तेंदुआ मॉर्निंग-इवनिंग वॉक करता दिख जाता है। हिंसक जानवरों की धमक बढ़ने से इलाके में दहशत भी बढ़ी है। ऐसे में लोगों ने सुरक्षा के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मदद की गुहार लगाई थी। ग्रामीणों ने वन विभाग की गश्त तेज करने की मांग भी की थी।

Hindi News / Kanker / Kanker News: भोजन की तलाश में दिनदहाड़े गांव पहुंच रहा भालू, घरों में घुसकर मचा रहा उत्पात, ग्रामीणों में दहशत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.