Kanker News: भालू युवक को देख खेल रहा लुका छुपी
यह मामला कांकेर वन परिक्षेत्र का है। वीडियो में देखा जा सकता है पार्किंग एरिया में दो भालू घूमते हुए दिख रहे हैं और लिफ्ट में भी घुसने की कोशिश करते हैं। इसी बीच एक युवक स्कूटी से पार्किंग की ओर आता है और मोबाइल पर बात करता रहता है। भालू भी वहीं घूमते रहते हैं, वीडियो में देख ऐसा लग रहा है की भालू युवक को देख लुका छुपी खेल रहे हों। यह भी पढ़ें
School Girl Bear Party: सरकारी स्कूल में छात्राओं की बीयर पार्टी, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए फोटो-वीडियो, मचा बवाल
लोगों में डर का माहौल
Kanker News: युवक के पास में भालू की मौजूद होने की भनक नहीं लगती है। तभी दूसरा युवक स्कूटी से आता है और वह जैसे ही भालू को देखा है तो वहीं गाड़ी छोड़कर तेजी भाग जाता है और उसे देखकर वहां मौजूद दूसरा युवक भी जान बचाकर भागता है। हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन आए दिन जिस प्रकार से शहर में भालुओं का आतंक बना रहता है कांकेर शहर के लोगो में डर का माहौल बना रहता है।