यह भी पढ़ें
CG News: ड्रोन उड़ाकर सीमा और प्रतिमा दीदी बनीं लखपति, इस तरह खेती-किसानी में मिल रही मदद
Illegal Plotting In CG: भूमाफियाओं से शासन को हो रही आर्थिक क्षति
बिना डायवर्सन के भूमि को कई टुकड़ो में काट कर करोडों की कमाई भूमाफिया कर रहे हैं और शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही है। ऐसे अवैध प्लाटिंग वाले खसरों में खरीदी बिक्री की निष्पक्ष जांच किया जाए तो कई पटवारी व अधिकारियों पर गाज गिर सकती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर से सटे ग्राम मुल्ला में खसरा नबर 231, 236, 108, 225 ग्राम पंचायत चौगेल में 412 वहीं ग्राम पंचायत नारायणपुर में 59, 62, 60, 68, 67 में स्थित भूमि जो कि कृषि भूमि में दर्ज हैं को अवैध रूप में कई टुकडों में काट कर बेच दिया गया है।
यह भी पढ़ें