आईईडी डिफ्यूज करते वक्त हुआ ब्लास्ट
कांकेर के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि यह विस्फोट कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में हुई है। रविवार की सुबह सुरक्षाकर्मियों की एक टीम क्षेत्र में दबदबे वाले अभियान पर निकली थी। इसी बीच सुबह करीब 9.30 बजे हेतरकासा गांव की सड़क पर पानीडोबीर कैंप के पास बीएसएफ की टीम ने नक्सलियों के लगाए गए एक आईईडी का पता लगाया। आईईडी को डिफ्यूज करते वक्त ब्लास्ट होने से बीएसएफ जवान घायल हो गया है। घायल जवान बी ईश्वर राव के हाथ और चेहरे में गंभीर चोंटे आई है। जिसे बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर रायपुर रेफर किया गया है। यह भी पढ़ें