यह भी पढ़ें
CG Govt School: कई जिलों के स्कूलों में शिक्षक ही नहीं… पढ़ाई ठप होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जड़ दिया ताला
इसके तहत कांकेर जिले में भी युवाओं को बिजनेस के लिए सरकारी लोन मुहैया कराया जाएगा। प्रशासन ने इसके लिए 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। जिला व्यापार एवं उद्योग के महाप्रबंधक से मिली जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत उद्योग स्थापना के लिए अधिकतम 50 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। इसके अलावा सेवा व्यवसाय स्थापना के लिए अधिकतम 20 लाख रुपए, व्यवसाय के लिए अधिकतम 20 लाख का लोन दिया जाएगा। योजना के तहत सामान्य श्रेणी के आवेदक को स्वीकृत ऋण का 10 प्रतिशत अंशदान और अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंयक, महिला, भूतपूर्व सैनिक व दिव्यांगों को स्वीकृत ऋण का 5 प्रतिशत अंशदान लगाना होता है।
18 साल से बड़ा कोई भी ले सकता है लोन
योजना के तहत 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति लोन के लिए आवेदन कर सकता है। आय को लेकर कोई सीमाबंधन नहीं है। ज्यादा लोन अप्रूव करवाने के लिए कम से कम आठवीं पास होना जरूरी है। कक्षा आठवीं से कम उत्तीर्ण युवक, युवती को उद्योग क्षेत्र में अधिकतम 5 लाख रुपए और सेवा क्षेत्र में अधिकतम 5 लाख रुपए तक का ही लोन दिया जा सकता है। आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, अधिकतम शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, ग्राम पंचायत का अनापत्ति, पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड, वोटर आईडी समेत प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा। आवेदक को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाणपत्र, भूतपूर्व सैनिक एवं दिव्यांगता संबंधी प्रमाण-पत्र आवश्यक होने पर लगाना होगा।