सूचना मिलते ही मौके पर टीम ने युवती को बेड़ियों से आजाद कर दिया। बैगा को हिदायत दिया कि दोबारा इस प्रकार की अमानवीय हरकत किया तो जेल जाना पड़ेगा। बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया ने बताया कि कलेक्टर को सूचना मिली कि (crime news) नरहरपुर ब्लॉक के उप तहसील सरोना में बैगा ने झाड़ फूंक के नाम पर एक युवती को बेड़ियों में बांध दिया है। सूचना मिलते इसकी जांच के लिए टीम तैयार कर उसे मौके पर भेजा तो युवती बेड़ियों में जकड़ी मिली। दोनों पैरों में बेड़ियां बांधा गया था, उसे चलने फिरने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
यह भी पढ़ें
एक डॉक्टर 200 वोटरों को कर सकता है प्रभावित, चुनाव जीतने बीजेपी ने बनाया ये प्लान
मौके पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम ने युवती को बेड़ियों से आजाद करा दिया। इस प्रकार की अमानवीय अत्याचार करने वाले बैगा को कड़ी (cg crime news) हिदायद दिया गया। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि वे भानुप्रतापपपुर क्षेत्र ग्राम भीरागांव के रहने वाले हैं। उसकी 20 वर्षिया बेटी 12 वीं तक बढ़ी है, उसे किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। वह बात करते-करते अचानक आवेश में आ जाती है, उसे अपने आप पर कंट्रोल नहीं रहता है। यह भी पढ़ें