CG Accident: पुलिस ने बरामद किया शव
जानकारी के अनुसार सभी मृतक कॉलेज स्टूडेंट्स बताए जा रहे हैं। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया है। हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। हालांकि हादसा कैसे हुआ है यह अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस शवों की पहचान कर मामले की जांच में जुट गई है।इधर राजनांदगांव में एक ही परिवार के तीन की मौत
राजनांदगांव शहर से सटे ग्राम भंवरमरा में शुक्रवार को एक घर के कमरे में पति, पत्नी व 3 साल के मासूम बच्ची की संदिग्ध अवस्था में अधजली लाश मिली है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। मौके पर कमरे के बाहर गैस सिलेंडर और अन्य चीज मिली है। इसकी सूचना मिलते ही एफएसएल,पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। यह भी पढ़ें