Dhan Kharidi: किसानों को खुद का देना पड़ रहा बोरा
धान खरीदी केंद्र में लगातार हो रही बारदाने की कमी किसानों को खुद का बोरा देना पड़ रहा है। 3100 एक साथ देने वाली साय सरकार 2300 देकर लोगों को ठगने का काम कर रही है, टोकन की व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। सरकार के कारनामे से लगातार उनके की ऑपरेटर परेशान होकर हड़ताल में बैठे हुए है सरकार की नाकामी को देखते हुए किसान कांग्रेस, कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस आदिवासी कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे। यह भी पढ़ें: CG Dhan Kharidi: धान उठाव के लिए मिलर्स नहीं माने तो ट्रांसपोर्टर्स को सौंपी गई जिम्मेदारी, जानें मामला..