कांकेर

कांकेर: सीआरपीएफ जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में भागे नक्सली

कांकेर जिले में सोमवार की सुबह नक्सलियों और सीआरपीएफ जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचने के लिए साचिश रची थी।

कांकेरMar 16, 2020 / 12:33 pm

Bhawna Chaudhary

कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सोमवार की सुबह नक्सलियों और सीआरपीएफ जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचने के लिए साचिश रची थी। इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जवानों की जबावी कार्यवाही के बाद नक्सली भाग निकले।वहीं मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में नक्सलियों के भारी मात्रा सामग्रियां बरामद किया था ।

कांकेर: सीआरपीएफ जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में भागे नक्सली

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मालेवाहि और बोदली कैम्प के बीच सड़क निर्माण को सुरक्षा देने पुलिस पार्टी निकली थी। नक्सलियों ने पहले आईईडी ब्लास्ट किया, फिर एम्बुश लगाकर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने दो वायरलेस सेट और एक AK-47 लूटकर ले गए हैं।

Hindi News / Kanker / कांकेर: सीआरपीएफ जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में भागे नक्सली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.