17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: झाड़-फूंक करने वाले की कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या, पेड़ के नीचे सो रहा था शख्स, फैली दहशत

Crime News: झाड़-फूंक करने वाले की शख्स की सोते वक्त कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Crime News: झाड़-फूंक करने वाले की कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या, पेड़ के नीचे सो रहा था शख्स, फैली दहशत

Crime News: ग्राम मुंगवाल में 55 वर्षीय सोनसाय गोटा की अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। रविवार रात में हुई इस घटना ने पूरे गांव में दहशत फैला दी है। गोटा घर में अकेला रहता था। झाड़-फूंक का काम करता था। रविवार रात वह घर के बाहर पेड़ के नीचे सो रहा था।

तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी जान ले ली। बताया जा रहा है कि मृतक का बेटे कमलेश गोटा उस दिन काम के सिलसिले में बाहर था। घटना की जानकारी मिलने पर उसने कोरर पुलिस को सूचित किया।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

Crime News: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। गांववालों का कहना है कि मृतक की किसी से दुश्मनी नहीं थी। उसके सभी से अच्छे संबंध थे। पुलिस ने जांच में विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए डॉग स्क्वायड टीम को भी कोंडागांव से बुलाया, लेकिन कोई खास सुराग नहीं मिल पाया है।

बता दें कि गांव में इससे पहले भी कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। उन मामलों मतें भी पुलिस अब तक किसी आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है। कोरर पुलिस का कहना है कि फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।