
CG News: छत्तीसगढ़ के पखांजूर जिले में विद्युत विभाग में ठेकेदार की मनमानी से किसान को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामला कोयलीबेड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत बैकुंठपुर (पीवी.19 ) का है जहां किसानों ने मिलकर 2 ट्रांसफार्मर लगाने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली। परंतु ट्रांसफार्मर लगा सिर्फ एक ही लग पाया।
मामला 7 वर्ष पहले का है तब से लेकर अब तक एक ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं लगाया गया है। विडंबना तो यह है कि दो ट्रांसफार्मर का बिल पास हो गया है, वह इसका पैसा ठेकेदारों को ट्रांसफार्मर ना लगाते हुए भी मिल गया है। इसके बाद किसानों में काफी आक्रोश है।
दो वर्ष पहले ठेकेदार द्वारा दो ट्रांसफर्मार लगाने के नाम पर गांव के 15 किसानों से राशि लेकर 10 कंज्यूमर के नाम पर एक ट्रांसफर्मार लगा दिया है। शेष पांच किसानों को आश्वासन देकर दो वर्षों से घुमाया जा रहा है। एक ही ट्रांसफर्मर से 15 किसान काम कर रहे थे। 28 फरवरी को ट्रांसफर्मर जल गया था। ट्रांसफर्मर बदलने के बाद 10 कंज्यूमर का ट्रांसफर्मर जहां था वहां से 5 किसान बिजली ले रहे थे।
वहा से अब बाकी किसानों ने बिजली लेने मना कर दिया है। अगर किसानों को बिजली की सुविधा न मिलने से खेत सूख जाएगा और फसल बर्बाद हो जाएगी। किसान सुभाष मंडल, नरेंद्र सरकार, पंकज मंडल, विष्णु मिस्त्री शिकायत की है। पूरे मामले में विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता आरके चौहान ने बताया जांच चल रही है संबंधित पर नियमानुसार कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारी को पत्र भेजा जाएगा।
जिला विद्युत विभाग के अधिकारी एस. ई मरकाम ने बताया है कि अगर कार्य नहीं हुआ बिल पास हो गया है तो गलत है। इसकी जांच करवाता हूं, अगर शिकायत सही पाया गया तो नियम के विपरीत होने पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
31 Mar 2025 05:23 pm
Published on:
31 Mar 2025 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
