दुष्कर्म पीडि़ता के पिता ने रेप के आरोपी का दिया साथ, जानिए क्यों
उप पुलिस अधीक्षक अमृत कुजूर ने बताया कि बीएसएफ 175वीं वाहिनी की सीओबी मण्डागांव, बड़ेझारकट्टा, कोदापाखा, बीएसएफ 157 वी वाहिनीं की सीओबी महला, परतापुर, बीएसएफ 82 वीं वाहिनीं की सीओबी चारगांव से बीएसएफ और डीईएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग पर रवाना हुई थी। 24 अक्टूबर को दोपहर करीब 12.15 बजे 175वीं वाहिनी बीएसएफ की टीम पर मरकाचुआ व उरपांजुर के मध्य जंगल में पूर्व से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को देखकर जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग की गई।दीपावली से पहले छत्तीसगढ़ के सीएम ने PM मोदी को लिखा पत्र, किसानों को लेकर की ये बड़ी मांग
पुलिस पार्टी ने भी जवाबी फायरिंग की। इस बीच माओवादी जंगल की ओर भाग गए। मुठभेड़ स्थल का सर्चिंग करने पर कुकर आईईडी, बिजली वायर 4 बंडल, 4 डेटोनेटर, 6 रिमोट कंट्रोल, 1 कुल्हाड़ी, 4 चाकू सहित पिट्टू बैग, बर्तन, दवाइयां, राशन सामग्री व भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी का सामान बरामद किया गया।