यह भी पढ़ें
दिल्ली जाने की सबसे सस्ती एयर टिकट मिलेगी यहां से… आज से ही शुरू हो रही फ्लाइट
उन्होंने बताया कि किसानों के खातों में पूर्व में 2183 रुपए प्रति क्विंटल के मान से राशि जमा हो चुकी है, जबकि अब शेष 917 रूपए प्रति क्विंटल के मान से राशि जमा की जानी है। उल्लेखनीय है कि मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश की सरकार ने प्रदेश के मेहनतकश किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने का वायदा किया था, जिसे पूरा करते हुए तीन माह के भीतर अंतर राशि 917 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से अंतरण जारी करने जा रही है। इससे जिले भर के किसानों में हर्ष का माहौल है।
यह भी पढ़ें
बिलासपुर से दिल्ली की हवाई यात्रा अब ढ़ाई हजार में… मुख्यमंत्री साय ने दिखाई हरी झंडी, देखें तस्वीरें
उप संचालक ने बताया कि कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्थित पुरानी कृषि उपज मण्डी प्रांगण में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जहां पर क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और किसानों को आमंत्रित को किया गया है। इसके अलावा भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम संबलपुर के उप कृषि मण्डी परिसर और अंतागढ़ के सद्भावना भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा बटन दबाकर किसानों के खातों में राशि जमा की जाएगी, जिसका वर्चुअली सीधा प्रसारण पूरे राज्य भर में चिन्हांकित स्थलों पर एलईडी के माध्यम से किया जाएगा।