कांकेर

Chhattisgarh Crime: दो बॉयफ्रेंड और बेटी की करतूत, अपने ही घर में चुपके से घुसकर कर डाली ऐसी हरकत, फिर जो हुआ…

Chhattisgarh Crime: विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना मिली कि नंदनमारा में हुए चोरी के संदिग्ध महिला प्रार्थिया कि बेटी सुरेखा मरकाम पति स्व.आत्मा राम मरकाम निवासी मानिकपुर थाना नरहरपुर को ग्राम गोविन्दपुर की ओर आने की खबर टीम रवाना हुई।

कांकेरMay 14, 2024 / 06:30 pm

Shrishti Singh

Chhattisgarh Crime: कांकेर में बूढ़ी मां के घर से चोरी के मामले में पुलिस ने उसकी बेटी सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने चोरी कबूल करने के पश्चात सभी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे उन्हें जेल दाखिल कर दिया गया है। कोतवाली की टीम ने शिकायत के महज पांच घंटे के भीतर चोरों को खोज निकाला।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि प्रार्थिया चरणबती कोर्राम पति स्वं. कुंवर सिंह कोर्राम 65 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके हिस्से कि लगभग 1.5 एकड़ जमीन नंदनमारा बाईपास में स्थित है उसमें से लगभग 75 डिसमील जमीन को संबलपुर निवासी स्वरूप चंद जैन को 4 माह पहले 12 लाख रूपए में बेची थी, जिसको बेचने के बाद मिले 12 लाख रूपए को अपने निवास से लोहे के आलमारी में रखी थी। उसमें से लगभग 3 लाख रूपए स्वयं के घर बनाने में खर्च हो गया है। लभगग 9 लाख रूपए आलमारी में रखी थी, जिसे 9 मई को रात अज्ञात चोर ने प्रार्थिया के घर रात को घुसकर आलमारी तोड़कर चोरी कर लिया है। मामले पर अपराध कायम कर जांच में लिया गया।

यह भी पढ़ें

संदीप की खुदकुशी के पीछे सट्टेबाजों का बड़ा नेटवर्क, मरने से पहले सुसाइड नोट में किया था खुलासा

Chhattisgarh Crime Burglary: मामलें की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आई के एलेसिसा के मार्गदर्शन में दो टीम उप निरीक्षक राम कुमार साव एवं प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश के नेतृत्व में टीम का गठन कर मामले के अज्ञात आरोपियों एवं चोरी गए माल मुसरूका के पता साजी हेतु रवाना किया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना मिली कि नंदनमारा में हुए चोरी के संदिग्ध महिला प्रार्थिया कि बेटी सुरेखा मरकाम पति स्व.आत्मा राम मरकाम निवासी मानिकपुर थाना नरहरपुर को ग्राम गोविन्दपुर की ओर आने की खबर टीम रवाना हुई।

Chhattisgarh Crime: नौ मई को नौ लाख की हुई चोरी

पुलिस टीम को देखकर महिला भागने लगी जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही महिला को पकड़कर अभिरखा में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताई कि उसे पैसे की जरूरत होने पर उसकी मां जमीन बेचकर 9 लाख रूपए अपने पास रखी थी, जिसमें से उसने अपनी मां से कुछ पैसा की मांग की, लेकिन मां के द्वारा पैसा देने से मना कर दी। तब अन्य दो सहयोगी सोमारू पांडे एवं शीतल नायक के साथ मिलकर अपने मां के घर से आलमारी में रखे पैसों की जानकारी दी। 9 मई की रात करीब 12 बजे के बीच जब सब सो रहे थे तो मां के घर में घुसकर घर में रखे नौ लाख रुपए चोरी करवाए।

यह भी पढ़ें

Crime News: कोरिया में मारपीट के बाद युवक की मौत, थाने के सामने शव रख परिजनों ने किया हंगामा…जानिए पूरा मामला

Chhattisgarh Crime News: आरोपियों ने अपने मेमोरण्डम कथन पर कबूल किया कि स्वयं तीन लाख रूपए अपने बेडरूम के पलंग में छुपाकर रखी है। शेष रकम को अपने दोनों सहयोगियों को दे दी है। उक्त तीन लाख रूपए को आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया। दो आरोपियों से मिला नकद राशि आरोपी सोमारू पांडे का पता तलाश किया गया जो कि माकड़ी चौक में मिला जो पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अन्य साथी के साथ चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के मेमोरण्डम के आधार पर उनके पास रखे थैले से तीन लाख रूपए नगद बरामद किया गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanker / Chhattisgarh Crime: दो बॉयफ्रेंड और बेटी की करतूत, अपने ही घर में चुपके से घुसकर कर डाली ऐसी हरकत, फिर जो हुआ…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.