CG Teacher News: बच्चों का भविष्य गर्त में
इस तरह दुर्गूकोंदल विकासखंड के शिक्षकों की रवैया रहा तो विकासखंड के बच्चों का भविष्य (CG Teacher News) गर्त में चला जायेगा। बीईओ एसपी कोसरे ने बताया कि 29 अगस्त को 9:45 बजे प्राथमिक शाला कोडोगांव के प्रेयर में शामिल हुए। माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला गुदुम 10:10 बजे पहुंचे। यहां प्रधानपाठक रामप्रसाद उसेंडी सहित कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे।बीईओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षक
बीईओ ने बताया शिक्षक अनुपस्थित रहने के कारण स्वयं प्रेयर करवाकर विद्यार्थियों से बातचीत की इसके बाद शिक्षक स्कूल पहुंचे। खंड शिक्षा अधिकारी शैक्षणिक (CG Teacher News) गुणवत्ता और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों की जानकारी लेकर प्राथमिक शाला फित्तेफुलचूर पहुंचे। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रेयर कराया फिर शिक्षिका पहुंची। बीईओ के निरीक्षण में तुमरीसुर, भेजर में भी शिक्षक अनुपस्थित मिले। यह भी पढ़ें
CG Teacher: ग्रामीणों ने शिक्षक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लगाया आरोप, की बर्खास्त करने की मांग
शिक्षकों की रवैया ठीक नहीं
खंड शिक्षा अधिकारी एसपी कोसरे ने बताया कि स्कूल शिक्षकों के भरोसे (CG Teacher News) चलती है। सरकार शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन देती है, इस बात के लिए शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचे और बच्चों की भविष्य गढ़ने नियमित पढ़ाई कराएं। खंड शिक्षा कार्यालय के निर्देश के बावजूद शिक्षक मनमर्जी चलाते हैं। बीईओ कोसरे ने बताया कि शिक्षकों की रवैया ठीक नहीं है। इसलिए अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पर्याप्त कारण न मिलने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।