कांकेर

CG Scam: अधिक मुनाफा कमाने के लालच में व्यक्ति हुआ बर्बाद… 60 लाख रूपए की ठगी, तीन गिरफ्तार

CG Scam: कांकेर जिले में बिटकाइन किप्टो करेंसी में पैसे लगा कर अधिक मुनाफा कमाने के नाम पर लोगो में होड सी लगी हुइ है। लोगों में किप्टो करेंसी से पैसा कामने का जादू ऐसा छाया है कि..

कांकेरOct 08, 2024 / 05:38 pm

Shradha Jaiswal

CG Scam: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बिटकाइन किप्टो करेंसी में पैसे लगा कर अधिक मुनाफा कमाने के नाम पर लोगो में होड सी लगी हुइ है। लोगों में किप्टो करेंसी से पैसा कामने का जादू ऐसा छाया है कि लोग अधिक पैसे कमाने के चक्कर में ठगी का भी शिकार हो रहें है। ठग बड़ी आसानी से लोगो को किप्टो करेंसी में पैसा इनवेस्ट करवाने के नाम पर ठगी कर रहें है।
CG Scam: कांकेर मे भी एक व्यक्ति बिटकाइन किप्टो करेंसी के नाम पर ठगी का शिकार हो गया है। वही शिकायत पर पुलिस ने ठगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना एकता नगर निवासी विजय मीनपाल पिता पीएल मीनपाल उम्र 47 वर्ष ने 30 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि धमतरी निवासी निर्मल सार्वा व उसके साथी पुणे निवासी मेहताब आलम के द्वारा 32,26,289 लाख आनलाइन के माध्यम से व 31,80000 लाख नगद औरा बिटकाइन किप्टो करेंसी में पैसा लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कि या है।
यह भी पढ़ें

CG Scam News: सरकारी नौकरी दिलाने के लिए दर्जनभर लोगों से ठगी, आरोपी गिरफ्तार

CG Scam: अधिक मुनाफा के लालच में फंस रहे लोग, एक आरोपी फरार

प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उन्हें औरा बिटकाइन किप्टो करेंसी में पैसा लगाकर हर महिने जमा कि गई राशि की 40 प्रतिशत से अधिक मुनाफा देने की बात कही थी जिसके झांसा में आकर वह उन्हें लगभग 60 लाख रूपए दिया है, जिसे वापस मांगने पर आरोपियों द्वारा गोल मटोल जवाब दिया जा रहा था। पैसा नहीं मिलने पर प्रार्थी ने इसकी शिकायत थाना में कि या है रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 351/2024 धारा 420, 34 भादवि कायम कर विवेचना पर लिया गया विवेचना दौरान आरोपी निर्मल सार्वा को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लेकर मेमोरेण्डम कथन के आधार पर बैंक स्टेटमेंट को जब्त किया गया जिसमें एक करोड़ एक लाख एकहत्तर हजार रूपये 10,17,1000 का आन लाईन ट्रांजक्शन बिट क्वाईन के नाम से होना पाया गया।
प्रकरण से संबंधित अन्य आरोपी राजू गुप्ता को 5 अक्टूबर को गिरतार कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया अन्य आरोपी निर्मल सार्वा के मेमोरेण्डम के आधार पर प्रकरण में अन्य आरोपी भूपेश चौधरी निवासी धमतरी का होना पाया गया जिसका पता साजी कर 6 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया जिससे बैंक खाता का स्टेटमेंट की छाया प्रति लिया गया है। औरा बिट क्वाईन के नाम से बीस लाख बावन हजार रूपये 2052000 का ट्रांजेक्शन होना पाया गया। आरोपी भूपेश चौधरी से घटना में प्रयुक्त एक नग किगर कार कमांक सीजी 05 एएम 7290 को जब्त किया है। प्रकरण में अन्य आरोपी मेहताब आलम रिपोर्ट होने के बाद से फरार चल रहा है जिसका पुलिस तलाश कर रही है।
जिले में लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा आनलाइन ठगी से बचने के लिए लोगो को सुझाव दिए जा रहें विशेष अभियान चलाया जा रहा है फीर भी लोग लगातार आनलाइन ठगी का शिकार बनते जा रहें है जिसका सबसे बडा कारण कम समय पर अधिक पैसा कामने का चाह है। सतीर ठग इसी का फायदा उठाकर लोगो को अपना शिकार बना रहे है।

ठगी का हो रहे शिकार

जिले मे लगातार डिजिटल क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी हो रही है, शातीर ठग लोगों को क्रिप्टो करेंसी पर लगाए गए पैसे की 50 प्रतिशत पैसा हर महिने देने का लालच देकर लोगों से लाखो रूपए इनवेस्ट करवातें है। कुछ महिनों तक तो लोगों को पैसा भी बकायदा एकाउंट में डाला जाता है परंतु जैसे जैसे समय बितता जाता है उसके बाद पैसा डालना ठग बंद कर देते है। जिसके बाद प्रार्थी को उनका पैसा भी वापस नही किया जाता है।

आरोपियों के बैक एकाउन्ट किया सीज

कोंतवाली थाना प्रभारी मनीश नागर ने बताया कि पकडे गए सभी आरोपियों के बैंक एकाउन्ट को सीज कर दिया गया है। प्रार्थी से ठगी किये गये रकम का रिकवरी का प्रयास जारी है। फिलहाल पकडे़ गए सभी आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Hindi News / Kanker / CG Scam: अधिक मुनाफा कमाने के लालच में व्यक्ति हुआ बर्बाद… 60 लाख रूपए की ठगी, तीन गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.