कांकेर

CG News: पुलिस ने निकाली युवक की रंगबाजी, शराब दुकान के पास कर रहा था ऐसी हरकत…

CG News: पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया व एक अन्य आरोपी पुलिस को आता देखकर भाग गया।

कांकेरJan 04, 2025 / 05:02 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: रात्रि में पेट्रोलिंग गस्त बढ़ाकर नशेड़ी, गंजेड़ियों, नशीले पदार्थ का सेवन कर उत्पात करने वाले असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने एवं कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। वहीं शहर में पुलिस की निरंतर गस्त कार्यवाही कर असमाजिक तत्वों एवं अपराध पर अंकुश लगाने लगातार नागरिकों से संपर्क स्थापित कर गुरूवार को मोबाईल फोन से सूचना मिलने पर शासकीय शराब दुकान के पास दो व्यक्ति अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए एक व्यक्ति अपने हाथ में रखे लोहे के चाकू को लहराते हुए धमकी दे रहा है।
सूचना पर घटनास्थल शासकीय मदिरा दुकान के पास पण्डरीपानी में दो व्यक्ति में से एक व्यक्ति हाथ में चाकू लिया हुआ है और दोनों शराब की मांग कर रहे हैं। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया व एक अन्य आरोपी पुलिस को आता देखकर भाग गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम अनिकेत गायकवाड़ पिता विजय गायकवाड़ उम्र 23 वर्ष साकिन अन्नपूर्णापारा कांकेर का निवासी है।
यह भी पढ़ें

CG Culture: छत्तीसगढ़ की प्राचीन और अद्भुत कलाकृतियां, देखकर आप भी कहेंगे Wow!

फरार आरोपी की तलाश जारी

CG News: युवक को हिरासत में लेकर कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू मिला। पुलिस ने जब्त कर शीलबंद किया एवं आरोपी अनिकेत गायकवाड़ को कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर एक अन्य फरार आरोपी का नासीर खान निवासी अन्नपूर्णापारा गंगानगर कांकेर का रहने वाला बताया है।
अन्य फरार आरोपी की पता तलाश जारी है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष नागर के आदेशानुसार उप निरीक्षक सुरेन्द्र मानिकपुरी, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश कृषान, सत्यप्रकाश सिंह एवं अरूण मंडावी, लक्ष्मीनारायण सोरी की भूमिका रहा है।

Hindi News / Kanker / CG News: पुलिस ने निकाली युवक की रंगबाजी, शराब दुकान के पास कर रहा था ऐसी हरकत…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.