CG News: बच्चें तथा बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत
हालांकि गेहूं के लिए बारिश जरूर फायदेमंद रहेगी। किसानों की मानें तो मौसम के इस बदलाव ने खेती को बड़ा नुकसान हो सकता है। लोग मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते है। मौसम में जिस तरह बदलाव हो रहा है तथा कभी धूप निकल रहा है तो कभी सर्द हवाएं चलने लगती है ऐसे में लोग मौसमी बीमारी व ठंड की चपेट में आ सकते है। डाक्टरों की मानें तो मौसम में हो रहे लगातार बदलाव से बच्चें तथा बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी। यह भी पढ़ें
CG Weather Photos: राजधानी में दोपहर बाद झमाझम बारिश ने बदला मौसम, देखें मन को गुदगुदा देने वाली तस्वीर
मौसम का यू टर्न जारी
CG News: क्षेत्र के पखांजूर ,कापसी पी138, पी116 इत्यादि जगह पर हुई हल्की-फुल्की बूंदा बांदी हुई है। मौसम का रुख बदल गया है। चटक धूप की जगह आकाश बादलों से घिर गया था तथा सर्द हवा भी चलने लगी। पिछले सप्ताह भर से मौसम का यू टर्न जारी है। कभी चटक धूप निकलने से ठंड गायब हो जा रही है तो कभी बादलों व पछिया हवा से कनकनी बढ़ जा रही है। मौसम के इस तेवर को देख किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। आकाश में बादल छाने तथा बारिश की आशंका के बीच किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है।
अभी तक आधे से अधिक किसानों के धान के बोझ खलिहान में ही पड़े है। इसके अलावा तिलहन फसलों में फूल निकल गए है। बारिश होने पर फूल झड़ेंगे। वहीं सब्जी की फसलें खासकर लतेदार सब्जियों के पौधे भी खराब हो जाएंगे।