कांकेर

CG News: ग्राम विकास के बजट में बड़ी गड़बड़ी, सचिव पर कार्रवाई की मांग…

CG News: गौरगांव से चिखलमेटा मार्ग के मुरमीकरण में अनियमितता बरते जाने की खबर पत्रिका ने उजागर की थी। 9 दिसंबर को जांच टीम गांव में पहुंचकर ग्रामवासियों द्वारा प्रदत्त शिकायत की जांच आरंभ कर दिया।

कांकेरDec 10, 2024 / 01:50 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: एक बार फिर से पत्रिका में प्रकाशित खबर का असर हुआ और जांच टीम सोमवार को ग्राम पंचायत गौरगांव पहुंचकर जांच आरंभ कर दिया। ज्ञात हो कि 7 दिसंबर को पत्रिका में ‘सचिव की शिकायत लेकर पंहुचने ग्रामीण कहा राशि कर रहे हैं गबन’ शीर्षक से समाचार का प्रशासन प्रमुखता से किया गया था। जिसका असर देखने को मिला।

CG News: अधिकारियों ने ग्रामवासियों का दर्ज किया बयान

4 सदस्यीय जांच टीम का गठन हो गया और 9 दिसंबर को जांच टीम गांव में पहुंचकर ग्रामवासियों द्वारा प्रदत्त शिकायत की जांच आरंभ कर दिया। 9 दिसंबर सोमवार को आरईएस के एसडीओ आशीष अग्निहोत्री के नेतृत्व में गठीत जांच टीम सदस्य विकास विस्तार अधिकारी ललीत कुमा, उपयंत्री राजीव सिंह, करारोपंण अधिकारी एमके.शर्मा. ग्राम पंचायत गौरगांव पहुंचे और ग्रामवासियों से चर्चा करते हुए शिकायत के संदर्भ में कथन बयान दर्ज किया।

मिट्टी डालकर गड़बड़ी पर डाला गया पर्दा

कथन बयान दर्ज करने के सांथ ही जिन कार्यों के नाम से धन आहरंण किया गया उस कार्य स्थल पर पहुंचकर कार्य का मुआयना किया। गौरगांव चिखलमेटा मार्ग में मुरमीकरंण के नाम से धनराशि बगैर कार्य करवायें ही निकाल लिए जाने की शिकायत शत् प्रतिशत सही पाया गया।
यह भी पढ़ें

Dhan Kharidi: अबूझमाड़ के धान खरीदी केंद्रों में पसरा सन्नाटा, अब तक नहीं हुई बोहनी…

जिस अवधि मुरूम डालना दर्शाकर जिस दिनांक को पंचायत से धनराशि निकाल लिया गया उस अवधि में मुरूम डाला ही नहीं गया था। जब ग्रामवासियों द्वारा आरटीआई के तहत आवेदन लगाकर लिखित शिकायत किया गया उसके बाद मात्र कुछ ट्रैक्टर मिट्टी डालकर किये गये गड़बड़ी पर पर्दा डाल रहे हैं।

धनराशि में जमकर गबन घोटाला

पंचायत गौरगांव में चौदहवें-पंद्रहवें वित्त से और अन्य मदों से मिलने वाली धनराशि में जमकर गबन घोटाला करना जांच टीम के सामने ग्रामवासियों ने प्रमाणित कर दिया। (Chhattisgarh News) ग्रामवासियों का कहना था कि, हम लोगों ने फिलहाल कुछ बिंदुओं पर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते लिखीत शिकायत किया गया था जिसे हम लोगों ने जांच टीम के सामने प्रमाणित भी करा दिया है।

कमीशनखोरी की सूक्ष्म जांच

CG News: अब जिला प्रशासन को चाहिए की भर्राशाही-भ्रष्टाचार में संलिप्त सचिव को अविलब निलंबित करके अन्यत्र संलग्न करके पूरे पांच वर्ष में शासन द्वारा ग्राम पंचायत को प्रदत्त धनराशि के उपयोगिता और उसमें किए गये गबन घोटाला कमीशनखोरी की सूक्ष्म जांच करवाकर कानूनी कार्रवाई करवाएं ताकि भविष्य में हमारे पंचायत में और किसी भी ग्राम पंचायत में शासन द्वारा जनहितैषी कार्य कराने के लिए दिये जाने वाले धनराशि का बंदरबांट करने का कोई दुस्साहस करने के पूर्व होने वाले कार्रवाई का स्मरण करके भर्राशाही भ्रष्टाचार न कर सकें।

Hindi News / Kanker / CG News: ग्राम विकास के बजट में बड़ी गड़बड़ी, सचिव पर कार्रवाई की मांग…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.