CG News: पुलिस ने बस संचालकों को दी समझाइश
यातायात प्रभारी दीपक साव द्वारा बस संचालकों की बैठक लेकर रायपुर एवं जगदलपुर की ओर से आने वाली सभी बसों को शहर के अंदर बस स्टैंड से गुजरने व यात्रियों को आउटर बाइपास पर ना छोड़ने, निर्धारित स्टॉपेज पर छोड़ने एवं शहर के अंदर हॉर्न का अधिक प्रयोग न करने, बसों की रफ्तार धीमी रखने, चालक परिचालकों को वर्दी में रहने, यात्रियों से अभद्र व्यवहार न करने, बसों को ओवर स्पीड न चलाने, शहर के अंदर नया बस स्टैंड, मस्जिद चौक, घड़ी चौक पर सवारी बैठाना उतारना, निर्धारित स्टॉपेज ही यात्रियाें को उतारने की समझाइश दिया गया है। बैठक में दुबे ट्रेवल्स, महिन्द्रा ट्रेवल्स, पायल ट्रेवल्स, मनीष ट्रेवल्स, गुप्ता ट्रेवल्स, बस्तर ट्रेवल्स, मुस्कान ट्रेवल्स के एजेंट व बस संचालक शामिल रहें।
यह भी पढ़ें
CG News: बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सुनहरा अवसर, ऐसे शुरू करें खुद का काम… सरकार कर रही मदद
नहीं मानने पर होगी कानूनी कार्यवाही
यातायात प्रभारी साव ने कहा की यदि रात्रि में कोई भी बस कांकेर शहर के अंदर से नहीं आती है तो उसके विरुद्ध चालानी कार्यवाही किया जाएगा। वहीं वर्तमान में कुछ बसों के ऊपर कार्रवाई की गई है। यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। बीते 16 अक्टुबर की रात में एक और यात्री के साथ बस चालक का अमानवीय व्यवहार सामने आया है।शहर अंदर से जाने की अनुमति नहीं
CG News: बस्तर ट्रेवल्स की सीजी 27 कियु 0951 नागपुर से जगदलपुर चलने वाली बस में एक पिता अपने बेटी के साथ जिसकी गोद में 6 माह का बच्चा भी था। भंडारा महाराष्ट्र से कांकेर माझापारा के लिए बैठे थे वे पहली बार कांकेर आ रहे थे। बस चालक ने यह कह कर माकड़ी ढाबा में रात साढ़े तीन बजे को उतार दिया और कहा कि शहर अंदर से जाने की अनुमति नहीं है। आप को यही उतरना होगा। चालक ने यात्री की एक ना सुनी और उनको छोटे बच्चे के साथ आधी रात को उतार दिया, जिसके बाद किसी तरह से यात्री बड़ी मुश्किल से घर पहुंचा है।