कांकेर

CG News: कांकेर से रायपुर तक स्पेशल बस सेवा 5 जनवरी से होगी शुरू, मिलेंगी खास सुविधाएं

CG News: व्यापारियों, महिलाओं और बुजुर्गों का कहना है की बस सेवा और भी पहले से शुरू होनी चाहिए थी। क्योंकि एक ही बस के सहारे राजधानी से आना-जाना करना काफी दूभर हो चुका था।

कांकेरJan 04, 2025 / 05:44 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: क्षेत्रवासियों की परेशानियों देखते हुए पत्रिका अखबार में 7 दिसंबर को प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया। खबर प्रकाशित होने के 8 दिन बाद कांकेर रोडवेज ने क्षेत्रवासियों की परेशानियों को देखते हुए मामले पर तत्काल संज्ञान लिया है।
कांकेर रोडवेज की तरफ से रात्रि कालीन बस सेवा का शुभारंभ 5 जनवरी से होने जा रहा है। रात्रिकालीन बस सेवा प्रतिदिन बान्दे, पखांजूर, भानुप्रतापपुर से दुर्ग, भिलाई होकर रायपुर एवं रायपुर से वापसी भिलाई, दुर्ग, भानुप्रतापुर, पखांजूर बांदे तक आएगी।
यह भी पढ़ें

Kanker News: हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत, दो बाइकों में हुई भीषण टक्कर ने ले ली जान, 2 गंभीर

बस की समय सारणी बान्दे से प्रस्थान रात्रि 10:00 बजे, पखांजूर रात्रि 11:00 बजे, दुर्ग सुबह 4:30 बजे, भिलाई सुबह 5:00 बजे, रायपुर सुबह 5:30 बजे, रायपुर से वापसी बस स्टैंड भाटागांव रात्रि 9:30 बजे, भानुप्रतापपुर रात्रि 2:00 बजे, पखांजूर सुबह 4:30 सुबह बंदे सुबह 5:00 बजे पहुंचेगी बस की यह सेवा मिलते ही क्षेत्रवासियाें में खुशी देखी गई है।
CG News: व्यापारियों, महिलाओं और बुजुर्गों का कहना है की बस सेवा और भी पहले से शुरू होनी चाहिए थी। क्योंकि एक ही बस के सहारे राजधानी से आना-जाना करना काफी दुबर हो चुका था। इसके चलते कईयो तरह की परेशानी आ रही थी। बस सेवा शुरू होने से हम सभी लोगों को काफी सुविधा प्राप्त होंगी।

Hindi News / Kanker / CG News: कांकेर से रायपुर तक स्पेशल बस सेवा 5 जनवरी से होगी शुरू, मिलेंगी खास सुविधाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.