CG News: मजदूरी में भी डाका
रावघाट परियोजना अंतर्गत प्रभावित गांव में मूलभूत कार्यों के निर्माण के लिए भिलाई स्टील प्लांट द्वारा दी गई राशि का इको डवलपमेंट के नाम से वन विभाग कार्य एजेंसी ने ठेकेदार के साथ मिलकर मजदूरों के हक की कमाई को भी नहीं छोड़ा। मजदूरों से कराया जाने वाले कार्य मशीन से कराया और मजदूरी में भी डाका डाल दिया। वन विभाग द्वारा इको डवलपमेंट के कार्य आतुरबेडा से हराईनार में दो सौ रुपए मजदूरी दी गई थी जिसका क्षेत्र के सरपंच ने विरोध किया था। मजदूरी कम देने का विरोध करने पर ठेकेदार ने सरपंच भैंसगाव को फोन से आरटीआई लगाकर क्या क्या किये हो सब निकल जायेगा। सरपंच है तो नारायणपुर में आना जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर धमकाया था। जिसका आडियो सरपंच भैंसगाव के पास है।
वन विभाग द्वारा इको डवलपमेंट कार्य में मजदूरों को दो सौ रुपये देने की शिकायत पूर्व कलेक्टर प्रियंका शुक्ला से की थी। वर्तमान कलेक्टर को रावघाट परियोजना के लिए झाड़ कटाई को लेकर थाना परिसर में हुई बैठक में भी शिकायत की गई थी।
इको डवलपमेंट कार्य की एजेंसी
आतुरबेडा से हराईनार, आतुरबेडा से घोटिया एवं घोटिया से गवाडी मुरमीकरण कार्य में नारायणपुर के ठेकेदार सिर्फ मुरूम खोदने के कार्य के लिए अधिकृत था लेकिन ठेकेदार ने मुरूम की खुदाई के अलावा ढुलाई परिवहन और डोजर से मुरूम को बिछाने का काम किया। जबकि ट्रैक्टर में मुरुम लोडिंग और बिछाई का कार्य भी डोजर से करा दिया तो इको डवलपमेंट कार्य की एजेंसी वन विभाग के लोगों ने क्या किया। यह भी पढ़ें