CG Liquor News: अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर पर मनमानी का आरोप
बताया जा रहा है कि अंग्रेजी शराब दुकान में मिलावट वाली शराब की बिक्री की जा रही है। ब्रांडेड शराब की बोतलों को खोलकर उसमें कुछ शराब निकाल ली जा रही है और उसमेें पानी भर दिया जा रहा है। मदिरा प्रेमी शराब की दुकानों पर सैल्समैन व्दारा प्रिंट से अधिक वसूली की मनमानी से भी परेशान है। (CG Liquor News) अब मिलावटी शराब बेचे जाने की बात सामने आ रही है। आबकारी विभाग मौन साधे हुए हैं। शराब के शौकीन अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं। मामले पर 3 जनवरी को शराब खरीदने पहुंचे कुछ मदिरा प्रेमियों ने बताया कि शराब दुकान के अलावा यहां की सीमा से लगे बालोद जिले के गुरुर या धमतरी जिले की दुकान व अन्य दुकानों से खरीदी गई शराब का अलग स्वाद होता है। यहां की शराब में मिलावट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
CG Liquor: मदिरा प्रेमियों को नहीं मिल रही मनपसंद शराब, मिलावट का भी आरोप, जानें वजह…
अंग्रेजी व देशी शराब दुकान की खपत बहुत अधिक
CG Liquor News: सैल्समैन को भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन उनके व्दारा अनसुना किया जाता है और दादागिरी की जाती है। ऐसे में मदिरा प्रेमी पूरे पैसे देकर लगातार ठगे जा रहे हैं। चारामा अंचल में एकमात्र शराब दुकान होने के कारण यहां के अंग्रेजी व देशी शराब दुकान की खपत बहुत अधिक होती है। क्योंकि चारामा ब्लाक के अलावा यहां से लगे कोरर क्षे़त्र, धमतरी जिले व बालोद जिले के ग्रामीण क्षेत्र के कई गांवों से लोग यहां पर शराब खरीदने पहुंचते है। त्यौहारी व मेला-मड़ई के सीजन में शराब की अत्याधिक खरीदी होती है। वर्तमान में मेला सीजन में तो बहुत ज्यादा शराब की खपत होती है। जिसका फायदा उठाकर शराब दुकान संचालक मिलवाट कर शराब बेचते हैं और भीड़ होने के कारण लोग इसका विरोध भी नहीं कर पाते।