कांकेर

CG Election: आरक्षण होते ही टिकट को लेकर सुगबुगाहट तेज, भाजपा ने नहीं खोले पत्ते, कांग्रेस के 6 लोग लगभग फाइनल

CG Election: भानुप्रतापपुर के पूरे 15 वार्डों का आरक्षण होते ही टिकट को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। कांग्रेस के 6 लोगों की टिकिट लगभग फाइनल है। वहीं भाजपा ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

कांकेरDec 21, 2024 / 02:13 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Election: नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के पूरे 15 वार्डों के आरक्षण होते ही टिकट को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है और कुछ पार्षदों के वार्डों में फेरबदल तो हुए हैं लेकिन वो निराश नहीं हुए हैं। चाहे तो दूसरे वार्ड से चुनाव में उतर कर लड़ सकते हैं या फिर अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। संभावनाओं पर चुनाव होते रहे हैं लेकिन आरक्षण के होते ही नगर के चौक चौराहों एवं होटल, पान ठेला से लेकर गली कूचे में भी चर्चा शुरू हो गया है।

CG Election: पांच पार्षदों को तलाशनी पड़ेगी नया वार्ड

वर्तमान पांच पार्षदों को तलाशनी पड़ेगी नया वार्ड, वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी के लिए मुश्किल बड़ गई है या तो वार्ड क्रमांक 02 से अपनी पत्नी को लड़ा सकते हैं या दूसरे वार्ड से खुद लड़ सकते हैं। वहीं वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद मनीष टेपा योगी के लिए सिर्फ एक वार्ड नंबर 14 खाली हैं। जहां से दावेदारी कर सकते हैं। वार्ड क्रमांक 09 के पार्षद शांति बघेल के जगह उसके पुत्र तुषार दावेदारी करेंगे। वहीं वार्ड क्रमांक 11 से जया धमेचा के जगह उनके पति विजय धमेचा दावेदारी करेंगे।

भाजपा ने अब तक नहीं खोले अपने पत्ते

हालांकि कांग्रेस और भाजपा किस वार्ड से किसको टिकट देगी यह तो दो सर्वे रिपोर्ट में तय हो चुका है। लेकिन कांग्रेस पार्टी के सूत्रों की मानें तो भानुप्रतापपुर नगर के कुल 15 वार्ड में से 6 वार्डों की टिकट फायनल ही है कि किसको देनी है। भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैंं। वहीं सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। नगर के 6 हजार मतदाओं इस बार अध्यक्ष पद किस वर्ग के लिए आरक्षित होगा और महिला के लिए आरक्षित होगा कि, अनारक्षित रहेगा इस ओर सबकी निगाहें टिकी हुई है।
नगर पंचायत चुनाव में चुनाव लडने के इच्छुक और चुनावी लडाई में अहम भूमिका अदा करने वाले भी बड़ी बेसब्री से इसी का खुलासा होने का इंतजार कर रहे हैं कि अध्यक्ष और किस वार्ड में किस वर्ग का व्यक्ति चुनाव लड़ पायेगा। पदों के आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होते ही प्रत्याशी बनने बनाने के लिए जोड़तोड़ तेज हो जायेगा।
यह भी पढ़ें

CG Election: निकायों के वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया… 19 दिसंबर को खुलेगी लॉटरी, इसी आधार पर चुनावी मैदान में उतरेंगे प्रत्याशी

दावेदारों की संख्या इस बार बहुत ज्यादा

हालांकि आने वाले दिनों सबकुछ खुलासा हो जायेगा। चुनावी जंग में भाग्य आजमाइश करने को इच्छुक लोग बेताब हैं। नगर पंचायत के अध्यक्ष पद का चुनाव सीधे होने की जानकारी मिलने के बाद से भानुप्रतापपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग पार्टी से टिकट पाने के जुगाड़ में टिकट दिलाने में भूमिका अदा करने वाले नेताओं के आगे-पीछे घूम रहे हैं।(cg news) कांग्रेस हो या भारतीय जनता पार्टी दोनों ही तरफ से टिकट के दावेदारों की संख्या इस बार बहुत ज्यादा है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से टिकट पाने के इच्छुकों की संख्या कांग्रेस की बजाय कुछ अधिक है।
कांग्रेस पार्टी के समर्थक नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी वार्ड 02 में सामान्य महिला सीट होने के बाद अपनी धर्मपत्नी सुजाता पाढ़ी को चुनाव में उतार सकते हैं। वार्ड क्रमांक 09 के पार्षद शांति बघेल के जगह उसके पुत्र तुषार दावेदारी करेंगे, वहीं वार्ड क्रमांक11 के पार्षद जया धमेचा के जगह उनके पति विजय धमेचा दावेदारी करेंगे।

अध्यक्ष पद के आरक्षण पर टिकी नजरें

CG Election: वार्ड क्रमांक 03 के पार्षद नरेंद्र कुलदी, वार्ड क्रमांक 08 भगवान सिंह कुंजाम, वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद पंकज वाधवानी दावेदारी करेंगे। इन सभी कांग्रेस समर्थकों का टिकिट लगभग फाइनल माना जा रहा है। बाकी वार्डों के लिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा नया चेहरा उतरेगी। भारतीय जनता पार्टी इस बार के नगर पंचायत चुनाव में नया चेहरा उतरेगी या कुछ पार्षदों को दुबारा मौका देंगी यहां तो आने वाला समय ही बताएगा, फिलहाल अध्यक्ष पद के आरक्षण पर टिकी हुई हैं।

आरक्षण के अनुसार वार्डों का विवरण

वार्ड 01 सामान्य महिला

वार्ड 02 सामान्य महिला

वार्ड 03 अनुसूचित वर्ग

वार्ड 04 ओबीसी महिला

वार्ड 05 सामान्य मुक्त

वार्ड 06 सामान्य मुक्त
वार्ड 07 अनुसूचित जनजाति

वार्ड 08 अनुसूचित जनजाति

वार्ड 09 अनुसूचित जनजाति

वार्ड 10 महिला सामान्य

वार्ड 11 सामान्य मुक्त

वार्ड 12 सामान्य मुक्त

वार्ड 13 सामान्य मुक्त
वार्ड 14 ओबीसी मुक्त

वार्ड 15 अनुसूचित जनजाति महिला

Hindi News / Kanker / CG Election: आरक्षण होते ही टिकट को लेकर सुगबुगाहट तेज, भाजपा ने नहीं खोले पत्ते, कांग्रेस के 6 लोग लगभग फाइनल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.